गांधीनगर, 02 नवंबर । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज शाम यहां स्वामीनारायण संप्रदाय के विश्वविख्यात अक्षरधाम मंदिर की स्थापना की रजत जयंती के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में शिरकत की और इसके दिवंगत संत प्रमुख स्वामी के साथ अपने आत्मीय संबंधों की विस्तार से चर्चा करते हुए कहा कि आज लोगों काे चमत्कार के बिना धर्म और संत जमते नहीं है।
श्री मोदी ने अपने आधे घंटे से भी अधिक के संबोधन में प्रमुख स्वामी की ओर से धर्म और मंदिरों में आधुनिकता और परंपरा का समन्वय करने और धर्म के साथ साथ समाजसेवा के लिए कई काम करने की सराहना की।
उन्होंने कहा कि आज लोग धर्म और संत के बीच चमत्कार को जरूर लाते हैं जो कि मानसिक दुर्बलता का परिणाम है।