Home / राजनीति / नरेन्द्र मोदी सर्वाधिक दिन सत्ता संभालने वाले पहले गैर-कांग्रेसी प्रधानमंत्री बने attacknews.in

नरेन्द्र मोदी सर्वाधिक दिन सत्ता संभालने वाले पहले गैर-कांग्रेसी प्रधानमंत्री बने attacknews.in

नयी दिल्ली,13 अगस्त । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को सबसे अधिक दिन देश की सत्ता संभालने वाले पहले गैर कांग्रेसी प्रधानमंत्री बनने का गौरव हासिल किया।

पहले यह उपलब्धि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के संस्थापक अटल बिहारी वाजपेयी के नाम थी।

श्री वाजपेयी तीन बार देश के प्रधानमंत्री बने और कुल मिलाकर इस पद पर 2,268 दिन रहे। श्री वाजपेयी पहली बार 1996 में प्रधानमंत्री बने और मात्र 13 दिन इस पद पर रहे। इसके बाद 1998 में प्रधानमंत्री बने और 13 माह तक सत्ता संभाली। तीसरी बार 1999 में बने और 2004 तक देश के प्रधानमंत्री रहे । श्री वाजपेयी को देश का पहला गैर कांग्रेसी प्रधानमंत्री होने का श्रेय है जिन्होंने अपना कार्यकाल पूरा किया।

भाजपा ने 2014 का आम चुनाव श्री मोदी की अगुवाई में लड़ा और पहली बार अपने बूते पर लोकसभा में बहुमत का आंकड़ा 273 सीटें हासिल की। तीन दशकों में पहली बार किसी दल ने अपने बूते बहुमत हासिल किया था। चुनाव राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन( राजग) के तौर पर लड़ा गया और चुनाव बाद श्री मोदी की अगुआई में 26 मई 2014 को केंद्र में राजग की सरकार बनी। वर्ष 2019 में राजग ने फिर श्री मोदी के नेतृत्व में चुनाव लड़ा और पहले से अधिक प्रचंड बहुमत हासिल किया। राजग को कुल 343 और भाजपा ने इसमें अकेले 303 सीटों पर परचम लहराया। श्री मोदी इस बार लगातार सातवीं बार स्वतन्त्रता दिवस पर लालकिले की प्राचीर से झंडा फहरायेंगें।

वैसे देश में प्रधानमंत्री के पद पर सबसे लंबे समय तक रहने का रिकार्ड पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू के नाम दर्ज है। श्री नेहरु 16 वर्ष 286 दिनों तक देश के प्रधानमंत्री रहे। दूसरे नंबर उनकी पुत्री इंदिरा गांधी का है जो 15 वर्ष 350 दिनों इस पद पर रहीं। तीसरे स्थान पर डा. मनमोहन सिंह हैं।

गुलजारी लाल नंदा ने सबसे कम सिर्फ 13 दिन यह पद संभाला। लाल बहादुर शास्त्री के निधन के बाद वह 11 जनवरी 1966 से 24 जनवरी 1966 तक 13 दिनों के लिए कार्यवाहक प्रधानमंत्री रहे। इससे पहले जवाहर लाल नेहरू की मृत्यु के उपरांत भी स्व. नंदा 27 मई 1964 से नौ जून 1964 तक कार्यवाहक प्रधानमंत्री रहे थे।

About Administrator Attack News

Dr.Sushil Sharma Admin/Editor

Check Also

राष्ट्र-चिंतन

मोदी के सामने बाइडेन के झुकने का अर्थ

      □ आचार्य विष्णु हरि सरस्वती

राष्ट्र-चिंतन मोदी के सामने बाइडेन के झुकने का अर्थ       □ आचार्य विष्णु हरि सरस्वती

राष्ट्र-चिंतन: मोदी के लिए भस्मासुर हैं जेपी नड्डा ? मोदी के 2024 मिशन के खलनायक साबित होंगे नड्डा □ विष्णुगुप्त

राष्ट्र-चिंतन मोदी के लिए भस्मासुर हैं जेपी नड्डा ? मोदी के 2024 मिशन के खलनायक साबित होंगे नड्डा □ विष्णुगुप्त

उज्जैन में सुनियोजित तरीके से आयोजित की जाने वाली थी गैर-मुस्लिमों के लिए पैगंबर मुहम्मद पर निबंध प्रतियोगिया, लगी रोक attacknews.in

उज्जैन में सुनियोजित तरीके से आयोजित की जाने वाली थी गैर-मुस्लिमों के लिए पैगंबर मुहम्मद पर निबंध प्रतियोगिया, लगी रोक

भोपाल में RSS के सरकार्यवाह श्री दत्तात्रेय होसबाले ने भारत को परम वैभव पर पहुंचाने के लिए बताएं संघ के दो मुख्य काम और कहा:विश्वगुरु भारत अर्थात अपनी खुशहाली के साथ विश्व का कल्याण attacknews.in

भोपाल में RSS के सरकार्यवाह श्री दत्तात्रेय होसबाले ने भारत को परम वैभव पर पहुंचाने के लिए बताएं संघ के दो मुख्य काम और कहा:विश्वगुरु भारत अर्थात अपनी खुशहाली के साथ विश्व का कल्याण

राहुल की जिद के आगे बेबस हुए दिग्गी-कमल;राहुल गांधी ने कमल नाथ और दिग्विजय सिंह को मिलाया गले attacknews.in

Congress party leader rahul Gandhi visit madhyapradesh political harmony in digvijay Sing and kamalnath