Home / राजनीति / जम्मू-कश्मीर तथा अर्थव्यवस्था के मामले में पूरी दुनिया ने भारत का साथ दिया attacknews.in
प्रकाश जावड़ेकर

जम्मू-कश्मीर तथा अर्थव्यवस्था के मामले में पूरी दुनिया ने भारत का साथ दिया attacknews.in

नयी दिल्ली, आठ सितंबर । केन्द्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने रविवार को मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल के शुरुआती सौ दिनों के दौरान किये महत्वपूर्ण कामों का लेखाजोखा पेश करते हुये दावा किया है कि जनहित के जो काम इस सरकार ने किये है, इससे पहले शायद किसी सरकार ने ऐसे काम नहीं किये हैं।

जावड़ेकर ने संवाददाताओं को बताया कि मोदी सरकार के सौ दिनों के कामों ने देश के नागरिकों को अधिकार संपन्न बनाया है, देश के विकास में लोगों की भागीदारी बढ़ी है, साथ ही व्यवस्था में भी पारदर्शिता आयी है।

जावड़ेकर ने जम्मू कश्मीर से संविधान का अनुच्छेद 370 निष्प्रभावी घोषित करने और तीन तलाक की कुप्रथा को अपराध घोषित करने को सौ दिनों के शुरुआती कार्यकाल के सबसे अहम और साहसिक फैसले बताया।

उन्होंने कहा कि इस दौरान किये गये तमाम फैसलों की तैयारी लोकसभा चुनाव से पहले ही कर ली गयी थी। इसमें देश की अर्थव्यवस्था को पांच खरब अमेरिकी डालर के स्तर तक ले जाने के लक्ष्य को भी पूरा करने की कार्ययोजना भी शामिल है जिसे सरकार ने लागू करने का रोडमैप पिछले कार्यकाल में ही तय कर लिया था।


 सरकार ने गरीबों, किसानों, महिलाओं और वंचितों के कल्याण की प्रतिबद्धता दोहराते हुए रविवार को कहा कि पिछले एक सौ दिन के दौरान विदेशों में भारत की साख बढ़ी है और जम्मू कश्मीर तथा अर्थव्यवस्था के मामले में पूरी दुनिया उसके साथ खड़ी हुई है।


जावड़ेकर ने कहा कि सरकार दूसरे कार्यकाल के लिए मिले जनादेश के अनुरुप काम कर रही है और उसी के अनुसार फैसले ले रही है। उन्होंने जम्मू कश्मीर में अनुच्छेद 370 के तहत विशेष दर्जा वापस लेने और अनुच्छेद 35 ए को हटाने को बड़ी उपलब्धि करार देते हुए कहा कि सरकार इस फैसले से कश्मीर के क्षेत्र के लोगों को सरकार की याेजनाओं का लाभ मिल सकेगा और क्षेत्र का विकास होगा।


श्री जावड़ेकर ने कहा कि पिछले एक सौ दिन के दाैरान सरकार के निर्णयों से दुनियाभर में भारत की साख में बढ़ोतरी हुई और पूरी दुनिया हमारे साथ खड़ी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उन समितियों और परिषदों में भी आमंत्रित किया जा रहा है जिनका भारत सदस्य नहीं है। उन्होेंने कहा, “ सरकार के दूसरे कार्यकाल में भारत की साख दुनिया भर में बढ़ी है। पूरी दुनिया हमारे साथ खड़ी हुई है। ”


जम्मू कश्मीर की स्थिति से संबंधित एक सवाल के जवाब में केंद्रीय मंत्री ने कहा कि घाटी में वर्ष 1990 में आतंकवाद शुरू होने के बाद पहली बार ऐसा हुआ है कि लगातार 35 दिन तक कोई गोली नहीं चली है और आतंकी घटना में किसी की मौत नहीं हुई है। उन्होेंने कहा कि कश्मीर में हालात सामान्य है और मात्र 14-15 पुलिस थाना क्षेत्रों में धारा 144 लगी हुई है।

About Administrator Attack News

Dr.Sushil Sharma Admin/Editor

Check Also

लोकसभा चुनाव के पहले ही बिखर गया विपक्ष;राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति चुनाव से विपक्ष में उभरा मतभेद, कांग्रेस-टीएमसी में घमासान तेज attacknews.in

लोकसभा चुनाव के पहले ही बिखर गया विपक्ष;राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति चुनाव से विपक्ष में उभरा मतभेद, कांग्रेस-टीएमसी में घमासान तेज

राहुल गांधी ने अरुणाचल से एक लड़के के लापता होने के मामले में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को बुज़दिल कहा attacknews.in

राहुल गांधी ने अरुणाचल से एक लड़के के लापता होने के मामले में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को बुज़दिल कहा

महात्मा गांधी पर अपमानजनक टिप्पणी मामले में अब ठाणे पुलिस ने कालीचरण महाराज को किया गिरफ्तार attacknews.in

ठाणे (महाराष्ट्र), 20 जनवरी । महाराष्ट्र के ठाणे शहर की पुलिस ने महात्मा गांधी के …

Video:छत्तीसगढ़ में कांग्रेसियो द्वारा ही मुस्लिम वोटरों को पक्का करने के लिए हिंदू धर्म सभा का आयोजन करके कालीचरण महाराज को षड्यंत्र से फंसा दिया;राहुल गांधी भी इसमें शामिल attacknews.in

छत्तीसगढ़ में कांग्रेसियो द्वारा ही मुस्लिम वोटरों को पक्का करने के लिए धर्म सभा का आयोजन करके कालीचरण महाराज को षड्यंत्र से फंसा दिया;राहुल गांधी भी इसमें शामिल

वाह रे लोकतंत्र! बिहार में मरने वाले उम्मीदवार ने जीता पंचायत चुनाव;अधिकारियों को तब पता चला जब वे जीतने का प्रमाणपत्र सौंपने के लिए आवाज लगाते रहे attacknews.in

वाह रे लोकतंत्र! बिहार में मरने वाले उम्मीदवार ने जीता पंचायत चुनाव;अधिकारियों को तब पता चला जब वे जीतने का प्रमाणपत्र सौंपने के लिए आवाज लगाते रहे