सूरत/ नईदिल्ली सात दिसंबर । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज अपने लिए कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर द्वारा ‘नीच आदमी’ बोले जाने के बाद पलटवार करते हुए कहा कि उनकी जाति को लेकर उन्हें निशाना बनाया जा रहा है।
यहां एक चुनावी रैली को संबोधित कर रहे मोदी ने कहा कि अय्यर का बयान गुजरात का ‘अपमान’ है।
मोदी ने कहा, ‘‘श्रीमान मणिशंकर अय्यर ने आज कहा कि मोदी ‘नीच’ जाति का है और ‘नीच’ है। क्या यह गुजरात का अपमान नहीं है?’’ उन्होंने कहा, ‘‘यह मुगल मानसिकता है जहां अगर ऐसा कोई व्यक्ति किसी गांव में अच्छे कपड़े पहनता है तो उन्हें दिक्कत होती है।’’ अय्यर ने आज मोदी को ‘नीच किस्म का आदमी’ कहकर विवाद खड़ा कर दिया। इससे पहले प्रधानमंत्री ने नयी दिल्ली में अंबेडकर अंतरराष्ट्रीय केंद्र का उद्घाटन करने के बाद कहा था कि अंबेडकर के नाम पर वोट मांगने वाली पार्टियों ने राष्ट्रनिर्माण में उनके योगदान को मिटाने की कोशिश की।
मोदी के इस बयान पर उन पर हमला बोलते हुए अय्यर ने कहा, ‘‘वह (मोदी) नीच किस्म के आदमी हैं जिनकी कोई सभ्यता नहीं है।’’ मोदी ने सभा में कहा, ‘‘आपने मुझे 14 साल तक मुख्यमंत्री के रूप में और फिर प्रधानमंत्री के रूप में देखा है। क्या मैंने ऐसा कोई काम किया है जिसने आपको नीचा दिखाया हो? क्या मैंने कोई नीच काम किया है।’’ प्रधानमंत्री ने भाजपा कार्यकर्ताओं और समर्थकों से अय्यर के बयान पर कोई प्रतिक्रिया नहीं देने का आग्रह किया।
कांग्रेस पार्टी ने पल्ला झाड़ा
नयी दिल्ली में कांग्रेस ने अपनी ही पार्टी के एक वरिष्ठ नेता मणिशंकर अय्यर द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ की गई अभद्र टिप्पणी को सिरे से खारिज करते हुए आज कहा कि इसके लिए अय्यर को सार्वजनिक तौर पर माफी मांगनी चाहिए। पार्टी उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि वह अय्यर के इस ‘‘लहजे और भाषा’’ को पसंद नहीं करते।
अय्यर ने प्रधानमंत्री मोदी के संविधान निर्माता डा. बी आर अंबेडकर के बारे में एक बयान पर प्रतिक्रिया जताते हुए कहा, ‘‘ये आदमी बहुत नीच किस्म का आदमी है। इसमें कोई सभ्यता नहीं है और ऐसे मौके पर इस किस्म की गंदी राजनीति करने की क्या आवश्यकता है?’’ कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल ने अय्यर की टिप्पणी पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि वह एवं कांग्रेस, दोनों उम्मीद करते हैं कि अय्यर इस टिप्पणी के लिए माफी मांगेंगे।
राहुल ने ट्वीट कर कहा, ‘‘भाजपा एवं प्रधानमंत्री कांग्रेस पार्टी पर हमला करने के लिए नियमित तौर पर अभद्र भाषा का इस्तेमाल करते हैं। कांग्रेस की अलग संस्कृति और विरासत है। प्रधानमंत्री को संबोधित करने के लिए श्री मणिशंकर अय्यर द्वारा इस्तेमाल किये गये लहजे और भाषा को मैं पसंद नहीं करता हूं। कांग्रेस और मैं, दोनों उनसे यह उम्मीद करते हैं कि उन्होंने जो कुछ कहा, उसके लिए वह माफी मांगेंगे।’’ कांग्रेस के प्रवक्ता अजय कुमार ने भी अय्यर की टिप्पणी पर प्रतिक्रिया पूछे जाने पर संवाददाताओं से कहा, ‘‘ पार्टी उनके इस बयान का पूरी तरह से खंडन करती है और उन्हें इसके लिए सार्वजनिक माफी मांगनी चाहिए।’’ उन्होंने कहा कि कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पार्टी नेताओं एवं कार्यकर्ताओं को हमेशा यह निर्देश देते रहे हैं कि किसी भी तरह से अपशब्दों तथा अभद्र एवं गलत भाषा का प्रयोग नहीं किया जाए। उन्होंने भाजपा के कुछ प्रवक्ताओं के नाम लेते हुए कहा कि वे भले ही जितने भी नीचे गिरकर बयान दें, कांग्रेस नेताओं एवं प्रवक्ताओं ने हमेशा अपने बयानों में एक उच्च स्तर को बकरार रखा है।
अजय कुमार ने कहा कि वह प्रधानमंत्री को संविधान निर्माता बी आर अंबेडकर की पुण्यतिथि के अवसर पर देश के प्रथम प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू के बारे में ऐसी टिप्पणी नहीं करनी चाहिए जो तथ्यों: इतिहास : आंकड़ों के विरूद्ध हो। उन्होंने कहा कि नेहरू ने न केवल अंबेडकर को अपनी सरकार में कानून मंत्री बनाया बल्कि लोकसभा चुनाव हारने के बाद उन्हें राज्यसभा के माध्यम से संसद में भेजा।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री को इस प्रकार तथ्यों को ‘‘तोड़-मरोड़कर’’ पेश नहीं करना चाहिए।
राजधानी में बी आर अंबेडकर अंतरराष्ट्रीय केंद्र के उद्घाटन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने आज नेहरू-गांधी परिवार पर परोक्ष निशाना साधा। उन्होंने कहा कि बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के जाने के बरसों बाद तक राष्ट्र निर्माण में उनके योगदान को मिटाने के प्रयास किए जाते रहे लेकिन जिस ‘परिवार’ के लिए ये सब किया गया, उस परिवार से कहीं ज्यादा लोग आज बाबा साहेब से प्रभावित हैं ।
राहुल गांधी पर तंज कसते हुए मोदी ने कहा कि आजकल कुछ लोगों को ‘बाबा साहब’ नहीं बल्कि ‘बाबा भोले’ याद आ रहे हैं।
जेटली ने कहा,कांग्रेस ने पिछडो का अपमान किया
नयी दिल्ली में कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर द्वारा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को ‘नीच’ संबोधित करने पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए केन्द्रीय वित्त मंत्री अरूण जेटली ने आज कहा कि यह ऐसी मानसिकता का परिचायक है कि इस देश में ‘केवल एक कुलीन परिवार’ ही शासन कर सकता है।
अय्यर ने आज मोदी को ‘नीच आदमी’ संबोधित किया था । इससे पहले प्रधानमंत्री ने कहा था कि बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के जाने के बरसों बाद तक राष्ट्र निर्माण में उनके योगदान को मिटाने के प्रयास किए जाते रहे लेकिन जिस ‘परिवार’ के लिए ये सब किया गया, उस परिवार से कहीं ज्यादा लोग आज बाबा साहेब से प्रभावित हैं ।
अय्यर की टिप्पणी पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए जेटली ने कहा कि प्रधानमंत्री को ‘नीच’ कह कर कांग्रेस पार्टी ने भारत के कमजोर एवं पिछड़े वर्ग के लोगों को चुनौती देने का काम किया है।
वित्त मंत्री ने अपने ट्वीट में कहा, ‘‘लोकतंत्र की ताकत तब प्रदर्शित होगी जब एक कमजोर पृष्ठभूमि से आने वाला व्यक्ति राजनीति तौर पर वंशवाद और उसके प्रतिनिधियों को पराजित करेगा ।
एक अन्य ट्वीट में जेटली ने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री को मणिशंकर अय्यर द्वारा नीच संबोधित करना ऐसी मानसिकता को प्रदर्शित करता है कि केवल एक कुलीन परिवार ही शासन कर सकता है, बाकी सब ‘नीच’ हैं ।attacknews.in