नयी दिल्ली , दो मई । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ करीब एक घंटे लंबी बैठक की। माना जा रहा है कि इस दौरान दोनों नेताओं के बीच विभिन्न राजनीतिक और विकास के मुद्दों पर बातचीत हुई।
सूत्रों ने बताया कि महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में कार्यक्रमों के आयोजन आदि के संबंध में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की अध्यक्षता में हुई एक बैठक में भाग लेने के बाद नीतीश मोदी के आवास पर पहुंचे।
मोदी और नीतीश की बैठक के संबंध में जदयू के प्रवक्ता केसी त्यागी ने कहा, ‘‘हमारी पार्टी बैठक से खुश है। हमें यकीन है कि आने वाले दिनों में बिहार के जुड़े विकास का मुद्दा और जोर-शोर से उठेगा।’’
पिछले वर्ष लालू प्रसाद यादव की राजद और कांग्रेस के साथ नाता तोड़ने के बाद जुलाई 2017 में नीतीश वापस राजग में शामिल हो गये थे।attacknews.in