हल्दिया 12 मार्च । भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार सुवेन्दु अधिकारी ने शुक्रवार को नंदीग्राम विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने के लिए यहां एसडीओ अधिकारी के सामने अपना नामांकन दाखिल किया।
श्री अधिकारी ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री एवं तृणमूल कांग्रेस की अध्यक्ष ममता बनर्जी के इसी सीट से अपना नामांकन पत्र दाखिल करने के ठीक दो दिन बाद आज अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है।
श्री अधिकारी ने नामांकन पत्र दाखिल करने से पहले खुदीराम मोड से से उप-विभागीय कार्यालय तक एक रोड शो का नेतृत्व किया और नंदीग्राम से अपनी जीत का दावा किया।
केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी और धमेन्द्र प्रधान भी श्री अधिकारी के रोड शो और नामांकन पत्र दाखिल करते समय मौजूद थे।
उन्हाेंने 2016 में तृणमूल की टिकट से अपने प्रतिद्वंदी वाम दल के उम्मीदवार को इस सीट पर 80 हजार मतों से हराया था।
श्री अधिकारी ने एक सवाल के जवाब में संवाददाताओं से कहा, “आप सभी दो मई को मेरे आवास आएं और मिठाई खाएें।”
राज्य विधानसभा की कुल 294 सीटों का चुनाव परिणाम दो मई को घोषित किया जाएगा।
मोदी ही बंगाल में वास्तविक बदलाव लाएंगे:स्मृति ईरानी
भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) की वरिष्ठ नेता और केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने शुक्रवार को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर कटाक्ष करते हुए कहा“ ममता दीदी , जो आपको पसंद हो, आप वो करें लेकिन राज्य में असली परिवर्तन तो प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ही लाएंगे।
श्रीमती ईरानी ने भाजपा नेता सुवेंदु अधिकारी के आज नामांकन दाखिल करने के बाद उनके पक्ष में की गई रैलियों में कहा“ मैं आज दीदी को बताना चाहती हूं … आपने खेला किया, मोदी जी असली बदलाव लाएंगे।”
उन्होंने तृणमूल के चुनावी नारे“ बंगाल अपनी बेटी को चाहता है” पर प्रतिक्रिया करते हुए कहा “ दीदी किस बेटी को वोट दिए जाने की जरूरत है ?, किसने 80 वर्ष की महिला पर अत्याचार किया ?किसने भाजपा नेताओ की हत्या की? किसने सरस्वती पूजा को अनुमति और दुर्गा की प्रतिमाओं को विसर्जित नहीं होने दिया? किसने नंदीग्राम आकर चंड़ीपाठ किया और कहा खेला होबे?”
उन्होंने कहा कि देश के लोगों को आयुष्मान योजना से काफी लाभ पहुंचा है लेकिन तृणमूल अध्यक्ष ने राज्य के लोगों को सरकारी योजनाओं से वंचित रखा है। सुश्री ममता बनर्जी के अपनी भवानीपुर सीट छोड़कर नंदीग्राम से चुनाव लडने के फैसले पर तंज कसते हुए श्रीमती ईरानी ने कहा“ मैं आपसे पूछना चाहती हूं कि खेला करने के बाद क्या आपने भवानीपुर छोड़ा या आप नंदीग्राम में खेला करना चाहती हैं।”