बागपत 11 अगस्त।यूपी में एक चौंका देने वाला मामला सामने आया है। हरिद्वार से कांवड़ लेकर आए मुस्लिम व्यक्ति को मंदिर में जलाभिषेक करना महंगा पड़ गया। उसे मस्जिद से पीटकर बाहर निकाल दिया और कहा मंदिर में ही घंटे बजा। जानिए पूरा मामला। मामला उत्तर प्रदेश के बागपत जिले का है।
बिनौली थाना क्षेत्र में रंछाड़ गांव के मुस्लिम व्यक्ति को हरिद्वार से कांवड़ लाकर पुरा महादेव व गांव के मंदिर में जलाभिषेक करना महंगा पड़ा। जुमे की नमाज के लिए जब वह गांव में मस्जिद में गया तो वहां पर मौजूद युवकों ने मारपीट की और उसे मुस्लिम युवकों ने बाहर निकाल दिया और कहा कि मंदिर में ही घंटे बजा।
उसने कहा कि यदि मेरे समाज के लोग ऐसे ही तंग करेंगे तो वह धर्म परिवर्तन कर लेगा। उसने चार युवकों के खिलाफ तहरीर दी है।
बाबू खान पुत्र अल्लाह मेहर रंछाड़ गांव का रहने वाला है। उसने बताया कि गत तीन वर्षों से उसे शिव भोले की याद आती थी और शिव की पूजा भी करता था। इसी के साथ-साथ अपने धार्मिक कार्यों को भी करता था और नमाज भी अदा करता था।
इस बार वह हरिद्वार से कांवड़ लेने गया तो उसने पुरा महादेव में आकर शिवलिंग पर जलाभिषेक किया और गांव पहुंचकर मंदिर व भूमिया पर भी जलाभिषेक किया तो ग्रामीणों ने उसका स्वागत किया।
शुक्रवार को जब वह जुमे की नमाज करने के लिए गांव में धार्मिक स्थल पर गया तो वहां पर मौजूद चार युवकों ने उसके साथ मारपीट की और नमाज अदा नहीं करने दी और मस्जिद से बाहर भगा दिया। इससे गांव के लोगों में आक्रोश पनप गया।
बाबू ने कहा कि यदि इसी तरह से उसके समाज के लोग उसे प्रताड़ित करेंगे तो वह धर्म परिर्वतन करने को मजबूर होगा। उसने इस संबंध में बिनौली थाने पर पहुंचकर चार युवकों के खिलाफ तहरीर दी है। पुलिस ने तहरीर लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है।
बिनौली थानाध्यक्ष देवेन्द्र बिष्ट का कहना था कि बाबू ने इस संबंध में चार युवकों के खिलाफ तहरीर दी है, इस पर गंभीरता से जांच की जा रही है और कार्रवाई होगी।attacknews.in