मुरैना 9 अक्टूबर । कैलारस पुलिस ने 4 दिन पहले हुए अंधे कत्ल का खुलासा कर दिया है। पुलिस के मुताबिक, नशे के लिए पैसे नहीं देने पर ही उसके बेटे ने उसकी हत्या कर दी थी। वह नशे की हालत में अपनी मां के साथ अश्लील हरकतें भी करता था।
दरअसल, बीते पांच अक्टूबर को बड़ी बेरहमी से धारदार हथियार से एक महिला की हत्या कर दी गई थी, चूंकि महिला का शव नग्न हालत में मिला था, इसलिए पुलिस उसके बेटे पर शक नहीं कर रही थी, लेकिन जब हत्या के बाद उससे पुलिस पूछताछ कर रही थी, तब वह बार-बार बयान बदल रहा था, जिससे उस पर शक गहराने लगा, फिर कड़ाई से पूछताछ हुई, तो उसने सारा जुर्म कबूल कर लिया है। जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया।
पुलिस के अनुसार, आरोपी नशे का आदि है और इसी बात के लेकर मां से उसका विवाद होता रहता था, साथ ही वह अपनी मां के साथ अश्लील हरकतें भी करता था, घटना वाले दिन भी वह नशे की हालत में घर पंहुचा था और नशे के लिए पैसे मांग रहा था, लेकिन मां ने पैसे देने से मना कर दिया था, जिसके बाद पहले तो उसने मां के कपड़े उतार दिए, बाद में किसी धारदार हथियार से उसके चेहरे पर वार कर हत्या कर दी थी। चूंकि महिला की हत्या से पहले रेप की आशंका जताई जा रही थी, इसलिए पुलिस ने नमूने लेकर जांच के लिए भेज दिया है, ताकि दुष्कर्म की स्थिति स्पष्ट हो सके।
गौरतलब है कि पांच अक्टूबर की सुबह पहाड़गढ़ रोड पर एक मकान में महिला की लाश छत पर पड़ी होने की सूचना पुलिस को मिली थी, जिसके बाद पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी थी।