मुरैना में सत्यदेव ने अपनी पत्नी ऊषा और बच्चों अश्विनी,मोहिनी की हत्या कर लगायी फांसी attacknews.in

मुरैना, 01 अप्रैल । मध्यप्रदेश के मुरैना शहर के सुदामा नगर में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी और दो बच्चों की धारदार हथियार से हत्या कर स्वयं फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है।

पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार पांडेय ने आज बताया कि सुदामा नगर निवासी सत्यदेव शर्मा (45) ने कल रात अपनी पत्नी ऊषा (42), पुत्र अश्विनी (12) और पुत्री मोहनी (10) की धारदार हथियार से हत्या करने के बाद स्वयं फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

आज सुबह दूधवाला आया और घर का दरवाजा नहीं खुला, तो उसने पडोसियों को सूचना दी।

पडोसियों ने घर की छत से देखा, तो सत्यदेव फांसी के फंदे पर लटका दिखा।

इसके बाद पुलिस को सूचना दी गयी।

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घर कर दरवाजा खुलवाया और शवों को अपने कब्जे में लेने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेजवा दिया।

पुलिस की प्रारंभिक जांच में हादसे के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है।

पुलिस मामले में प्रकरण दर्ज कर जांच कर रही है।

बताया जा रहा है कि सत्यदेव किराना की दुकान चलाता था तथा कल ही ससुराल से अपने परिवार को लेकर आया था।