मुकेश अंबानी के निवास के नजदीक जिलेटिन लदी कार और उसके मालिक मनसुख हिरेन की मौत गर्माने के बाद सचिन वजे को पुलिस अपराध शाखा से हटाया गया attacknews.in

मुंबई, 10 मार्च । मुंबई पुलिस के मुठभेड़ विशेषज्ञ सहायक पुलिस निरीक्षक सचिन वजे का अपराध शाखा पुलिस से साइड ब्रांच में बुधवार को तबादला कर दिया गया।

भारतीय जनता पार्टी ने मनसुख हिरेन आत्महत्या मामले में सचिन वजे की गिरफ्तारी की मांग की थी जिसके बाद उनका तबादला किया गया।

वाजे ने मुंबई पुलिस आयुक्त से मुलाकात की

मनसुख हिरेन की मौत के मामले में विवादों में घिरे सहायक पुलिस निरीक्षक सचिन वाजे ने बुधवार को मुंबई पुलिस आयुक्त परमबीर सिंह से शहर पुलिस मुख्यालय में मुलाकात की।

इससे पहले महाराष्ट्र सरकार ने आज दिन में वाजे का तबादला मुंबई अपराध शाखा से करने की घोषणा की थी। भाजपा ने हिरेन की रहस्यमयी परिस्थिति में मौत के मामले में वाजे की कथित संलिप्तता के सिलसिले में उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि वाजे ने दोपहर करीब एक बजे पुलिस आयुक्त से मुलाकात की थी। अपराध शाखा के प्रमुख और संयुक्त पुलिस आयुक्त मिलिंद भरांबे भी इस मुलाकात के दौरान मौजूद थे।

वाजे ने मीडिया से कहा कि वह बृहस्पतिवार को अपना पक्ष रखेंगे।

उन्होंने दोबारा शाम करीब 4.30 बजे और शाम को एक बार फिर पुलिस आयुक्त से मुलाकात की।