मुंबई 10 फरवरी । झारखंड सौंदर्य प्रतियोगिता की विजेता रही एक 29 वर्षीय मॉडल ने बुधवार को पुलिस में शिकायत दर्ज करायी है कि उससे अश्लील फिल्म में जबरन काम कराया गया।
मॉडल ने अपनी शिकायत में कहा कि उससे एक महिला ने कहा था कि यदि वह अश्लील फिल्म में काम करेगी तभी उसे एक धारावाहिक श्रृंखला में काम करने का मौक मिलेगा।
मुंबई में अश्लील फिल्म बनाने के आरोप में 5 गिरफ्तार, 36 लाख रुपए जब्तकर महिला को बचाया:
इससे पहले महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में संघर्षरत मॉडल और स्ट्रगलिंग एक्टर के साथ अश्लील फिल्म बनाने के आरोप में 5 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इन पर ये फिल्में सोशल मीडिया और वेबसाइट पर अपलोड करने के भी आरोप हैं।
सोशल मीडिया और वेबसाइट पर अपलोड कर दी फिल्में:
महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में संघर्षरत मॉडल और स्ट्रगलिंग एक्टर के साथ अश्लील फिल्म बनाने के आरोप में 5 लोगों को गिरफ्तार किया, इन पर ये फिल्में सोशल मीडिया और वेबसाइट पर अपलोड करने के भी आरोप हैं।
अपराध शाखा के संपत्ति प्रकोष्ठ के अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि शहर के मलाड-मालवानी इलाके के माढ स्थित एक बंगले पर छापेमारी कर दो मेल एक्टर, एक लाइट मैन, एक महिला फोटोग्राफर और एक ग्राफिक डिजाइनर को उस समय गिरफ्तार किया गया, जब मोबाइल फोन से अश्लील फिल्म की शूटिंग की जा रही थी।
उन्होंने बताया कि गिरोह से एक महिला को बचाया गया, अधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार महिला ने बताया कि वह अश्लील फिल्म की शूटिंग कर इंटरनेट और सोशल मीडिया पर अपलोड करती थी और लोगों को भुगतान के आधार पर इन तक पहुंच देती थी।
उन्होंने बताया, ‘घटनास्थल से 6 मोबाइल फोन, एक लैपटॉप, कैमरा और संबंधित उपकरण, मेमोरी कार्ड आदि जब्त किया गया है, जिसकी कीमत 5.68 लाख रुपए है. हमने आरोपियों के खाते में जमा 36.60 लाख रुपए भी जब्त कर लिए हैं।
अधिकारी ने बताया, ‘आरोपियों के खिलाफ संपत्ति प्रकोष्ठ के एपीआई लक्ष्मीकांत सालुंके की शिकायत के आधार पर मालवानी पुलिस ने भारतीय दंड संहिता, सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम और स्त्री अशिष्ट रुपण प्रतिषेध अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है.’ उन्होंने बताया कि आरोपियों को 10 फरवरी तक हिरासत में भेज दिया गया।