हैदराबाद, 12 मई । मुंबई इंडियंस ने सांसों को रोक देने वाले बेहद रोमांचक फाइनल में लसित मलिंगा के कमाल के आखिरी ओवर से चेन्नई सुपरकिंग्स को रविवार को मात्र एक रन से पराजित कर चौथी बार आईपीएल का चैंपियन बनाने का गौरव हासिल कर लिया।
मुंबई ने आईपीएल-12 के फाइनल में आठ विकेट पर 149 रन बनाने के बाद चेन्नई को सात विकेट पर 148 रन पर थाम लिया। मलिंगा ने आखिरी गेंद पर विकेट निकाल कर खिताब मुंबई की झोली में डाल दिया। मुंबई के खिलाड़ियों ने इसके बाद मलिंगा को कन्धों पर उठाकर जीत का जश्न मनाया।
ऐसे बने मुंबई इंडियंस के रन:
कैरेबियाई धुरंधर कीरोन पोलार्ड की नाबाद 41 रन की शानदार पारी की बदौलत मुंबई इंडियंस ने चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ आईपीएल-12 के खिताबी मुकाबले में रविवार को आठ विकेट पर 149 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बना लिया।
पोलार्ड ने 25 गेंदों पर नाबाद 41 रन में तीन चौके और तीन छक्के लगाए। पोलार्ड ने पारी की आखिरी दो गेंदों पर ड्वेन ब्रावो पर दो चौके मारकर मुंबई को 149 तक पहुंचाया। ओपनर क्विंटन डी कॉक ने 29, कप्तान रोहित शर्मा ने 15, सूर्यकुमार यादव ने 15, ईशान किशन ने 23 और हार्दिक पांड्या ने 16 रन बनाये।
आॅरेंज एवं पर्पल कैप:
आईपीएल के 12वें संस्करण में सर्वाधिक रनों के लिये औरेंज कैप सनराइजर्स हैदराबाद के डेविड वार्नर और सर्वाधिक विकेटों के लिये पर्पल कैप चेन्नई सुपरकिंग्स के लेग स्पिनर इमरान ताहिर के सिर सज गयी है।
वार्नर ने आईपीएल-12 में 12 मैच खेले और 69.20 के औसत से सर्वाधिक 692 रन बनाये जिनमें एक शतक और आठ अर्धशतक शामिल है। दिल्ली कैपिटल्स के कैगिसो रबादा ने 12 मैचों में 25 विकेट लिये थे लेकिन चेन्नई के ताहिर ने रविवार को मुंबई इंडियंस के खिलाफ फाइनल में दो विकेट लेकर अपने विकेटों की संख्या 26 पहुंचा दी और पर्पल कैप ले उड़े।
attacknews.in