देर रात अजित पवार पहुंचें चाचा शरद पवार के घर और राजनीतिक मंत्रणा की attacknews.in

अजित पवार अपने चाचा शरद पवार के घर पहुंचे

मुंबई, 26 नवंबर ।महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री पद से इस्तीफे के कुछ घंटे बाद राकांपा नेता अजित पवार मंगलवार रात अपने चाचा और पार्टी प्रमुख शरद पवार के दक्षिण मुंबई स्थित आवास पर पहुंचे ।

राकांपा नेताओं द्वारा अजित पवार को वापस लौटने के लिए समझाने-बुझाने के बाद वह शरद पवार के आवास पर पहुंचे।सूत्रों के मुताबिक दोनों के बीच राजनीतिक मंत्रणा हुई ।

इससे पहले दिन में अजित पवार ने महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया। उन्होंने शनिवार को भाजपा नेतृत्व वाली सरकार को समर्थन दिया था।

संख्या नहीं रहने का हवाला देते हुए दोपहर में देवेंद्र फडणवीस ने भी मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था ।

शनिवार को अजित पवार को राकांपा विधायक दल के नेता पद से हटा दिया गया था।