मुलायम सिंह यादव ने साधना गुप्ता के शादीशुदा रहते कर ली थी दुसरी शादी Attack News 

लखनऊ 22 नवम्बर। मुलायम सिंह ने आज 89वां जन्मदिन मनाया। 22 नवंबर 1939 को यूपी के इटावा में मुलायम सिंह यादव का जन्म हुआ था.

किसान सुघर सिंह के बेटे मुलायम सिंह यादव पढ़ाई में होशियार थे. राजनीति में आने से पहले उन्होंने आगरा विश्वविद्यालय से पीजी किया था.

साथ ही कुछ दिन बतौर शिक्षक भी काम किया. हालांकि, उनके पिता चाहते थे कि मुलायम सिंह पहलवान बने लेकिन किस्मत ने उनके लिए दूसरा ही रास्ता ढूंढ रखा था. मुलायम की निजी जिंदगी उतार चढ़ाव से भरी रही है. उन्होंने दो शादियां की हैं.

आइए जानते हैं उनकी निजी जिंदगी के बारे में कुछ खास बातें:

मुलायम-मालती के बेटे हैं अखिलेश

मुलायम सिंह यादव की पहली शादी मालती देवी से हुई थी. अखिलेश यादव, मालती देवी के बेटे हैं. इसके बाद मुलायम ने दूसरी शादी साधना गुप्ता से की थी जो कभी लोकदल पार्टी की आम कार्यकर्ता हुआ करतीं थी.

शादीशुदा थीं साधना गुप्ता

साधना गुप्ता और मुलायम सिंह यादव ने प्रेम विवाह किया था. साधना गुप्ता उस वक्त एक आम कार्यकर्ता हुआ करतीं थी.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, साल 1982 में दोनों की पहली मुलाकात हुई थी. साधना शादीशुदा थीं और उनके पति चंद्रप्रकाश एक व्यापारी थे. साल 1988 में साधना गुप्ता ने मुलायम सिंह के दूसरे बेटे प्रतीक गुप्ता को जन्म दिया. तब तक ये बात किसी को नहीं पता थी की मुलायम सिंह ने साधना गुप्ता से शादी कर ली है.

साल 2007 में हुआ खुलासा

मुलायम सिंह यादव, साधना गुप्ता की शादी का खुलासा साल 2007 में चुनावी हलफनामे से हुआ.

कहा जाता है कि कभी मुलायम सिंह के बेहद करीबी रहे अमर सिंह को ही इस शादी की कहानी शुरुआत से पता थी. कई रिपोर्ट्स में ये भी कहा जाता रहा है कि साधना गुप्ता और अखिलेश यादव के बीच में कुछ खास नहीं बनती है.

बाप-बेटे के बीच है दरार!

मुलायम सिंह यादव और उनके बड़े बेटे अखिलेश यादव के बीच कई बातों को लेकर मतभेद है. यूपी चुनाव से पहले से ही ये मतभेद चला रहा है.

चुनाव से कुछ दिन पहले ही अखिलेश यादव ने खुद को समाजवादी पार्टी का अध्यक्ष घोषित कर लिया था और मुलायम को पार्टी के संरक्षक का ओहदा दिया था.

मुलायम ने इस बात का विरोध किया था औऱ उनका साथ दे रहे थे उनके भाई शिवपाल सिंह यादव. फिलहाल, ये मतभेद बरकरार है.attacknews