Home / बिजनेस / मुकेश अंबानी फिर से 5 साल और रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के चेयरमैन बनेंगे Attack News
मुकेश अंबानी

मुकेश अंबानी फिर से 5 साल और रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के चेयरमैन बनेंगे Attack News

नयी दिल्ली , आठ जून । रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) ने कंपनी के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक के रूप में मुकेश अंबानी का कार्यकाल पांच साल बढ़ाने के लिये शेयरधारकों से मंजूरी मांगी है।

रिलायंस इंडस्ट्रीज के निदेशक मंडल में 61 वर्षीय अंबानी 1977 से हैं। उनके पिता तथा समूह के संस्थापक धीरूभाई अंबानी का छह जुलाई 2002 में निधन होने के बाद वह कंपनी के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक बने।

कंपनी ने शेयरहोल्डर नोटिस में अंबानी को मौजूदा कार्यकाल समाप्त होने की तिथि यानी 19 अप्रैल 2019 से फिर से पांच साल के लिये नियुक्त किये जाने का प्रस्ताव किया है। कंपनी की 41 वीं सालाना आम बैठक पांच जुलाई को मुंबई में होगी।

नोटिस में कहा गया है कि मुकेश अंबानी को सालाना 4.17 करोड़ रुपये वेतन दिया जायेगा । इसके अलावा उन्हें 59 लाख के अन्य लाभ एवं भत्ते मिलेंगे। उनके इस पारितोषिक में सेवानिवृत्ति लाभ शामिल नहीं हैं। साथ ही उन्हें शुद्ध लाभ के आधार पर बोनस भी मिलेगा।

इसके साथ ही यह भी कहा गया है कि मुकेश अंबानी और उनके परिवार को सुरक्षा मुहैया कराने में जो खर्च आयेगा उसे अंबानी के वेतन, भत्ते का हिस्सा नहीं माना जायेगा। इस राशि को उनके वेतन पैकेज में शामिल नहीं किया जायेगा।

धीरूभाई अंबानी के निधन के बाद मुकेश अंबानी आरआईएल के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक बने। वहीं उनके छोटे भाई अनिल अंबानी को उपाध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक नियुक्त किया गया।

दोनों भाई 2005 में अलग हो गये और पिता के कारोबार को आपस में बांट लिया।

इसके अलावा आरआईएल ने चालू वित्त वर्ष में गैर – परिवर्तनीय डिबेंचर्स के जरिये 20,000 करोड़ रुपये जुटाने की भी शेयरधारकों से मंजूरी मांगी है।attacknews.in

About Administrator Attack News

Dr.Sushil Sharma Admin/Editor

Check Also

विमान ईंधन 6.7 प्रतिशत महंगा; जल्द आ सकती है डीजल, पेट्रोल की भी बारी;कच्चे तेल के महंगा होने से बढ़ाएं जा सकते है डीजल-पेट्रोल के खुदरा भाव attacknews.in

नयी दिल्ली, एक मई । विमान ईंधन के मूल्य में शनिवार को 6.7 की एक …

” सुपर मार्केट ” का अधिपत्य टाटा कंपनी को मिला: सीसीआई ने सुपरमार्केट ग्रोसरी सप्लाईज प्राइवेट लिमिटेड की हिस्सेदारी के 64.3 प्रतिशत तक के अधिग्रहण को टाटा डिजिटल लिमिटेड द्वारा किए जाने को स्वीकृति दी attacknews.in

नईदिल्ली 30 अप्रैल ।भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआई) ने सुपरमार्केट ग्रोसरी सप्लाईज प्राइवेट लिमिटेड (एसजीएस) और एसजीएस …

उज्जैन नगर निगम ने जनता कर्फ्यू में फलों के रेट किए निर्धारित और विक्रेताओं को इस भाव में बेचने की दी हिदायत वरना चालानी कार्रवाई करके जब्त किया जाएगा सामान attacknews.in

उज्जैन 24 अप्रैल ।लॉकडाउन के दौरान कुछ फल विक्रेताओं द्वारा फलों को अत्यधिक राशि में …

“Tiktok” ने भारत से अपना कारोबार समेटा:चीनी सोशल मीडिया कंपनी “बाइटडांस” जारी रखेगी भारत सरकार से बातचीत attacknews.in

नयी दिल्ली, 27 जनवरी ।चीनी सोशल मीडिया कंपनी बाइटडांस ने भारत में अपना कारोबार समेटने …

रिलायंस इंडस्ट्रीज ने किया तेल से केमिकल कारोबार को अलग:परिशोधन संयंत्र, पेट्रोरसायन इकाइयां और खुदरा ईंधन विपणन कारोबार के लिए नयी इकाई बनाई attacknews.in

नयी दिल्ली, 24 जनवरी । अरबपति मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने तेल-से-रासायन …