शिमला 30 अक्टूबर । भाजपा के मेनिफेस्टो पर कांग्रेस नेता आक्रामक प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद आनंद शर्मा ने कहा कि बीजेपी के विजन डॉक्यूमेंट में कोई विजन ही नहीं है।
शिमला में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान आनंद शर्मा ने भाजपा पर कई निशाने साधे। आनंद ने कहा, देश में महिला सुरक्षा को लेकर केंद्र सरकार अभी तक कुछ नहीं कर पाई है, जबकि हिमाचल की कानून व्यवस्था सबसे ऊपर है।
उन्होंने बताया कि सबसे ज्यादा बलात्कार के मामले मध्य प्रदेश में होते हैं। आनंद शर्मा ने भाजपा के मेनिफेस्टो पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा के विजन डॉक्यूमेंट तो कोई विजन नहीं है।
आनंद शर्मा यहां प्रधानमंत्री पर हमला करने से भी नहीं चूके। उन्होंने कहा कि हमारे प्रधानमंत्री की मानसिकता अस्वस्थ है। पूर्व गृह मंत्री ने किस संदर्भ में कश्मीर को लेकर बयान दिया, लेकिन पीएम को इस पर राजनीति नहीं करनी चाहिए थी। पीएम मोदी ने देशवासियों के साथ जो वादे किए थे, उन्हें पूरा करने की बजाय वो लोगों का ध्यान भटका रहे हैं।