शिलांग 02 जून। मेघालय में सत्तारूढ़ नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी) के विधायक थॉमस संगमा पर एक महिला ने बलात्कार का आरोप लगाते हुए मंगलवार को उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी।
श्री थॉमस संगमा मुख्यमंत्री कोनराड संगमा के सलाहकार भी हैं।
मेघालय के नॉर्थ तुरा निर्वाचन क्षेत्र से नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी) के विधायक थॉमस संगमा के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। शिलांग में पीड़िता ने प्राथमिकी दर्ज कराई, एनपीपी विधायक थॉमस संगमा पर रेप का आरोप लगाया है। पीड़िता ने आरोप लगाया कि थॉमस संगमा ने उससे शादी करने का झूठा वादा कर कई मौकों पर उसके साथ दुष्कर्म किया है।
मेघालय में पुलिस ने बुधवार को सत्तारूढ़ नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी) के विधायक थॉमस ए संगमा के खिलाफ एक महिला की शिकायत के आधार पर बलात्कार का मामला दर्ज किया है।
पूर्वी खासी हिल्स जिले के पुलिस अधिक सिल्वेस्टर नोंगटंगर ने बताया, “महिला द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के आधार पर विधायक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। विधायक पर बलात्कार, आपराधिक धमकी का मामला दर्ज किया गया है।”
पीड़िता ने आरोप लगाया कि थॉमस संगमा उसके आवास पर या शिलांग के एक होटल में उसके साथ बलात्कार किया करता था। पीड़िता ने आरोप लगाया कि उसके साथ पहले शिलांग के एक होटल में थॉमस संगमा ने बलात्कार किया। उसने कहा कि थॉमस संगमा ने उसे पुलिस के पास जाने की धमकी दी थी और उससे शादी करने का वादा किया था।
पीड़िता ने FRI में कहा कि “मैं उसके साथ संबंध बनाने के लिए तैयार हो गई, लेकिन मुझे कभी नहीं पता था कि वह केवल अपनी वासना को पूरा करने के लिए और शादी करने के बहाने मेरे साथ यौन संबंध बनाने के लिए चिल्ला रहा था।” पीड़िता ने अपनी प्राथमिकी में आरोप लगाया कि एनपीपी विधायक थॉमस संगमा जनवरी 2020 से इस साल 17 अप्रैल तक उससे शादी करने का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म कर रहा था।