अलीराजपुर 23 अक्टूबर । सरदार सरोवर बांध के डूब प्रभावितों ने आज नर्मदा बचाओ आंदोलन की प्रमुख मेधा पाटकर के नेतृत्व में अलीराजपुर कलेक्टर कार्यालय का घेराव कर धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने सरकार और जिला प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की।
दरअसल, अलीराजपुर के करीब तेरह गांव सरदार सरोवर परियोजना के कारण डूब में आ रहे हैं। पिछले दिनों कोर्ट के आदेश के बाद जिला प्रशासन ने सभी डूब प्रभावितो का पुनर्वास किया था। लेकिन प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि प्रशासन ने बिना मूल पुनर्वास किये ही विस्थापितों के घर और मकान उजाड़ दिए, जिसके कारण कई विस्थापित बेघर हो गए।
मेधा पाटकर ने प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए आरोप लगाया कि प्रशासन ने सरकार की गुड लिस्ट में आने की होड़ में आदिवासी गरीबों का अहित किया है। आदिवासियों को जमीन के बदले जमीन देने की मांग को ले कर आज मेधा पाटकर कलेक्टर कार्यालय पहुंची। मेधा पाटकर ने एनवीडीए के अधिकारियों पर पुनर्वास में भारी भ्रष्टाचार करने के आरोप भी लगाये।
वहीं जिले में नर्मदा नदी के रास्ते गुजरात व महाराष्ट्र में हो रही गोवंश तस्करी एवं अवैध शराब के कारोबार पर लगाम न लगाने को ले कर उन्होंने प्रशासन को आड़े हाथों लिया। मेधा पाटकर ने आरोप लगाया कि प्रशासन गरीब आदिवासियों को परेशान कर रहा है लेकिन अवैध कारोबार करने वालों को शह दे रहा है।
attacknews