रुड़की( उत्तराखंड), छह मार्च। रुड़की के मेयर यशपाल राणा को भाजपा के पार्षद चंद्र प्रकाश बाटा के साथ कथित तौर पर मारपीट करने के मामले में गिरफ्तार किया गया है। उन दोनों के बीच रविवार की रात में कार पार्किंग को लेकर कहासुनी हो गई थी।
पुलिस अधीक्षक( ग्रामीण) मणिकांत मिश्रा ने बताया कि रविवार की रात राणा और बाटा अपने परिचितों द्वारा आयोजित अलग- अलग कार्यक्रमों में हिस्सा लेने एक ही कालोनी में गए थे।
विवाद तब शुरू हो गया जब अपने भतीजे निखिल वर्मा के साथपहुंचे बाटा ने मेयर सेवहां खड़ी अपनी कार को हटाने को कहा । वहीं पर बाटा के रिश्तेदार द्वारा आयोजित कार्यक्रम चल रहा था।
अधीक्षक ने गंगनहर पुलिस स्टेशन में दर्ज शिकायत का हवाला देते हुए बताया कि बाटा के भतीजे निखिल की राणा के बेटे लवली से बहस हुई, जि सके बाद मेयर ने अपने समर्थकों के साथ कथित तौर पर बाटा और निखिल को मारा- पीटा जिससे पार्षद के सिर पर गंभीर चोटें आई।
पार्षद के भाई देवेंद्र वर्मा ने रविवार रात में ही इस संबंध में शिकायत दर्ज कराई जिसके बाद राणा को गिरफ्तार किया गया।
उन्हें सोमवार को एक स्थानीय अदालत में पेश किया गया, जिसने उन्हें14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
इस बीच कांग्रेस नेता राणा के समर्थकों ने कोतवाली में जमा होकर हो- हल्लामचाया । उनका आरोप है कि राणा को सत्तारूढ़ भाजपा के इशारे पर गिरफ्तार किया गया है।attacknews.in