भोपाल 24 नवम्बर। बहुजन समाज पार्टी सुप्रीमो मायावती ने दलित और राम मंदिर पर भारतीय जनता पार्टी पर जमकर निशाना साधा.
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के लाल परेड मैदान में आयोजित बसपा के राज्य स्तरीय सम्मेलन में उन्होंने राज्य सरकार और केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रदेश में दलितो की सुनवाई नहीं होती है.
उन्होंने कहा कि बीजेपी हिंदुत्व के एजेंडे पर काम कर रही है. वह सिर्फ वोट का जुगाड़ करने के लिए राम मंदिर के मुद्दे को हवा दे रही है. 2019 चुनाव को लेकर उन्होंने बीजेपी पर लोगों को गुमराह करने का आरोप लगाया.
मध्य प्रदेश और छतीसगढ़ में किसानों की मौत को लेकर उन्होंने सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि यूपी में बीएसपी सरकार में किसानों के मौत के मामले न के बराबर थे.
भारतीय जनता पार्टी को दलित विरोधी बताते हुए मायावती ने खा कि बीजेपी दलितों का शोषण करती है. बीजेपी उन्हें राज्यसभा में अपनी बात नहीं रखने देती है.
बता दें कि, वर्तमान में राज्य में बसपा के चार विधायक हैं. बसपा राज्य में अपनी ताकत को और बढ़ाने के मकसद से यह सम्मेलन आयोजित कर रही है.attacknews