Home / धार्मिक / रक्षाबंधन तक मथुरा में भगवान गोवर्धन अलग-अलग घटाओं में देंगे दर्शन और मनेगा महोत्सव attacknews.in
गोवर्धन पर्वत

रक्षाबंधन तक मथुरा में भगवान गोवर्धन अलग-अलग घटाओं में देंगे दर्शन और मनेगा महोत्सव attacknews.in

मथुरा, 20 अगस्त । कान्हा नगरी मथुरा के विख्यात दानघाटी मंदिर मे 22 अगस्त से शुरू होने वाले घटा महोत्सव में भगवान गोवर्धन की मनोहारी झांकियां श्रद्धालुओं काे प्रेम रस के सागर में डुबोने को तैयार हैं। महोत्सव रक्षाबंधन तक चलेगा।

दानघाटी मंदिर के सेवायत रामेश्वर पुरोहित ने सोमवार को बताया कि एकादशी से रक्षाबंधन के बीच पांच दिनो में गोवर्धन महाराज के श्रंगार के लिए अलग अलग घटाएं सजाई जाएंगी। गिरिराजजी के साथ मंदिर परिसर भी एक ही रंग में रंगा होगा। रंग विशेष के पर्दे, पोशाक, जेवरात के साथ ठोड़ी पर सजा लाल रंग का हीरा प्रभु की झांकी को एकटक निहारने के लिए भक्तों को मजबूर करेगा।

घटा महोत्सव वास्तव में ठाकुर का सावन का विशेष श्रंगार है। विभिन्न प्रकार की घटा डालकर मंदिर का वातावरण ऐसा तैयार किया जाता है जैसे मंदिर के जगमोहन में ही रंग बिरंगे बादल छा गए हों। चूंकि इन्द्र के संवर्तक मेघों की मूसलाधार वर्षा को कन्हैया ने गोवर्धन पर्वत को अपनी सबसे छोटी उंगली में सात दिन रात धारण कर ब्रजवासियों की रक्षा की थी इसलिए मंदिरों में घटा डालकर ब्रजवासी कान्हा के प्रति एक प्रकार से कृतज्ञता व्यक्त करते हैं।

सेवायत पुरोहित ने बताया कि दानघाटी गिरिराज के लिए पांच दिन तक पांच अलग-अलग रंग की घटाओं की झांकी तैयार की जा रही हैं। जिस रंग की घटा होगी, गिरिराजजी उसी रंग की पोशाक और जेवरात धारण करेंगे तथा उसी रंग के अधिकांश फूल श्रंगार में प्रयोग किये जाएंगे। स्वर्ण मुकुट के साथ मस्तक पर सजा कस्तूरी तिलक और गालों पर चंदन भी उसी रंग का होगा। प्रभु के प्रसाद में उसी रंग की वस्तुओं को वरीयता दी जाएगी, यहां तक कि दूध को भी वही रंग देकर भोग लगाया जाएगा।

उन्होंने बताया कि घटाओं के क्रम में 22 अगस्त को हरी, 23 को पीली, 25 को लाल तथा 26 को सफेद घटा डाली जाएगी। 24 अगस्त को कालीघटा में प्राकृतिक काली घटा का स्वरूप होगा जिसमें घनघोर वर्षा एवं बिजली की कड़क भी दिखाई जाएगी। कुल मिलाकर मंदिर का घटा महोत्सव एक इतिहास लिखेगा।attacknews.in

About Administrator Attack News

Dr.Sushil Sharma Admin/Editor

Check Also

अमरनाथ यात्रा को लेकर तैयारियां शुरू:दक्षिण कश्मीर हिमालय पर्वत में स्थित पवित्र अमाननाथ गुफा मंदिर की वार्षिक तीर्थयात्रा पर अभी अंतिम निर्णय नहीं attacknews.in

श्रीनगर 14 जून । भले ही श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड (एसएएसबी) ने अभी तक दक्षिण …

मुख्य न्यायाधीश ए वी रमन ने की भगवान वेंकटेश्वर मंदिर में पूजा-अर्चना attacknews.in

तिरुमला, 11 जून । मुख्य न्यायाधीश (सीजेआई) ए.वी. रमन ने परिवार के सदस्यों के साथ …

अजमेर की सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती की दरगाह में नजराना (चढ़ावा) को लेकर दरगाह कमेटी, अंजुमन सैयद जादगान एवं अंजुमन शेख जादगान के बीच विवाद गहराया,मामला पुलिस की चौखट तक पहुंचा attacknews.in

अजमेर 07 जून । राजस्थान में अजमेर स्थित सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती की …

ओडिशा में यास तूफान के कारण निलंबित जगनाथ यात्रा के तीन रथों के निर्माण कार्य को फिर से शुरु किया गया attacknews.in

  पुरी, 5 जून  । ओडिशा में यास तूफान के कारण निलंबित जगनाथ यात्रा के …

कन्नौज के मानीमऊ में गंगा का जलस्तर बढ़ने से रेती में दफन शव उतराकर बहने लगे,अभी भी दफनाये जा रहे हैं शव, देखने, रोकने और टोकने वाला कोई नहीं attacknews.in

कन्नौज 2 जून । उत्तर प्रदेश के कन्नौज के मानीमऊ में गंगा का जलस्तर बढ़ने …