इंदौर 8 नवम्बर । फर्जी दस्तावेजों के आधार पर शादी कराने वाले गिरोह के सरगना को पुलिस ने गिरफ्तार किया। महाराष्ट्र की लड़कियों की शादी मध्य प्रदेश और राजस्थान के अलग-अलग शहरों में कराने के लिए 70 हजार से एक लाख रुपए तक लिए जाते थे।
शादी के बाद कुछ दिनों तक रुकने के बाद लुटेरी दुल्हनें ससुराल से नकदी और सोने चांदी के जेवर लेकर फरार हो जाती थी। पूछताछ के बाद पुलिस इन लुटेरी दुल्हनों की तलाश में जुट गई हैं। पकड़ा गया आरोपी अजय वर्मा फर्जी शादियों का सौदागर है, उसने अब तक आधा दर्जन से ज्यादा घरों को शादियों के नाम पर उजाड़ा दिया हैं।
गिरोह की लुटेरी दुल्हनों से मध्यप्रदेश समेत राजस्थान के कई शहरों में फर्जी शादियां करवा कर आरोपी ने लाखों रुपए की ठगी की है। आरोपी ने कबूल किया है कि गिरोह में शामिल लुटेगी दुल्हनें शादी करने के पहले डिमांड करती थी। ससुराल और लड़के के मुताबिक शादी की कीमत तय की जाती थी।
शादी के बाद सुसराल में 8 से 15 दिन रुकने के एवज में दुल्हनें 50 हजार रुपए की डिमांड करती थी। उसके बाद 70 से 1 लाख रुपए लेकर अजय शादियां करवा देता था। ज्यादातर युवतियां महाराष्ट्र की गिरोह में शामिल हैं। आरोपी ने पूछताछ में बताया है कि अब तो उसने आधा दर्जन से ज्यादा शादियां मध्यप्रदेश औऱ राजस्थान के अलग अलग शहरों में करवाई हैं।attacknews
एएसपी क्राइम ब्रांच अमरेंद्र सिंह ने बताया कि छोटी ग्वालटोली थाने में फर्जी दस्तावेज के आधार पर शादी कराने वाले गिरोह के खिलाफ केस दर्ज था। पहले पकड़े गए तीन आरोपियों ने पूछताछ में बताया था कि गिरोह का मास्टरमाइंड मध्यप्रदेश के आष्टा निवासी अजय वर्मा हैं। सूचना मिली थी कि वह इंदौर में हैं, जिसके बाद सरगना को पकड़ा गया है।
पूछताछ में पता चला है कि आरोपी अब तक आधा दर्जन से ज्यादा फर्जी शादियां करवा चुका हैं। एक शादी के एवज में 80 हजार से एक लाख रुपए लेता था। शादी के बाद गिरोह में शामिल लुटेगी दुल्हनें कुछ दिन ससुराल में रुकती थी। बाद में मौका देखकर वहां से अपना सामान समेट कर वहां के गहने और नकदी लेकर फरार हो जाती थी।
हैरान करने वाली बात यह है कि इन सभी लुटेरी दुल्हनों के फर्जी पहचान पत्र शादी के पहले तैयार किए जाते थे, जिसके कारण ज्यादतर मामलों की शिकायतें नहीं हो पाती थी।
पुलिस की मानें तो इसके पहले भी इस तरह का गिरोह इंदौर में पकड़ा जा चुका है। लेकिन यह गिरोह इस तरह के काम करने में माहिर हैं। इस गिरोह में शामिल महिलाओं की संख्या भी ज्यादा हैं। पुलिस अब शामिल महिलाओं की तलाश में जुट गई हैं, जिनके पकड़े जाने के बाद आशंका है कि कई चौंकाने वाले खुलासे होंगे।