भोपाल में एसएएफ जवान ने सगाई टूटने से नाखुश होकर युवती की मां और भाई पर चलाई गोली, भाई की मौत attacknews.in

 

भोपाल, 31 मार्च । मध्यप्रदेश के राजधानी भोपाल के शाहपुरा थाना क्षेत्र में एसएएफ के एक जवान ने सगाई टूटने से नाराज होकर युवती के भाई और मां के ऊपर अपनी सर्विस रिवाल्वर से फायरिंग कर दी, जिसमें भाई की मौत हो गयी और मां गंभीर रुप से घायल है।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश भदौरिया ने बताया कि सातवीं बटालियन में पदस्थ एसएएफ जवान अजीत चौहान की शाहपुरा क्षेत्र की रहने वाली रिंकी धाकड से सगाई हुयी थी। इसके बाद किसी बात को लेकर सगाई टूट गयी। इस पर कल रात आरोपी एसएएफ जवान अपनी सर्विस रायफल लेकर युवती के घर पहुंचा और वहां विवाद के दौरान उसने युवती की मां और भाई के ऊपर ताबडतोड फायरिंग कर दी।

इस घटनाक्रम में युवती की मां और भाई गंभीर रुप से घायल हो गए, उन्हें इलाज के लिए एक निजी अस्पताल ले जाया गया, वहां भाई रीतेश धाकड़ की मौत हो गयी, जबकि मां का इलाज चल रहा है।

घटना के बाद पुलिस ने आरोपी एसएएफ जवान को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से उसकी सर्विस रायफल को जब्त कर लिया है।

उधर, डीआईजी इरशाद वली द्वारा ड्यूटी के बाद शासकीय रायफल अपने साथ ले जाने के मामले में आरोपी अजीत चौहान और गार्ड कमांडर चंद्रभूषण पाराशर को निलंबित कर दिया है।