पणजी , 13 जून ।गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर कल अपने गृह राज्य लौटेंगे। वह अग्नाशय से जुड़ी बीमारी का इलाज कराने के लिए इस साल मार्च से ही अमेरिका में हैं।
मुख्यमंत्री कार्यालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया , ‘‘ पर्रिकर गुरूवार को अमेरिका से मुंबई के लिए रवाना होंगे और फिर मुंबई से गोवा जाएंगे। वह पणजी कल आ रहे हैं। ’’
अमेरिका जाने से पहले पर्रिकर ने अपनी गैर – मौजूदगी में शासन एवं अन्य मुद्दों पर राज्य प्रशासन का मार्गदर्शन करने के लिए एक कैबिनेट परामर्श समिति बनाई थी। वह अमेरिका से ही गोवा के कामकाज पर नजर रख रहे थे।
महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी के सुदीन धवलिकर , भाजपा के फ्रांसिस डिसूजा और गोवा फॉरवर्ड पार्टी के विजय सरदेसाई की सदस्यता वाली समिति का कार्यकाल 30 जून को खत्म होगा।
अधिकारी ने बताया कि पर्रिकर 15 जून को कैबिनेट की बैठक कर सकते हैं। इस बैठक में विधानसभा के आगामी मानसून सत्र की तारीखों पर फैसला किया जा सकता है।
सूत्रों के मुताबिक , सभी मंत्रियों को बैठक में शिरकत करने के निर्देश दिए गए हैं।attacknews.in