मनमोहन सिंह अब बोले:- नोटबंदी-जीएसटी से चीन को हुआ फायदा, 45 हजार करोड़ बढ़ा आयात Attack News 

अहमदाबाद, 07 नवंबर । पूर्व प्रधानमंत्री तथा जाने माने अर्थशास्त्री डा़ मनमोहन सिंह ने आज कहा कि नोटबंदी और जीएसटी के चलते देश को हुए व्यापक आर्थिक नुकसान से चीन को खासा फायदा हुआ है आैर वहां से होने वाला आयात एक साल में ही 45 हजार करोड रूपये से अधिक बढ गया है।

उन्होंने नोटबंदी और जीसटी समेत केंद्र की मोदी सरकार के अन्य आर्थिक कदमों पर सवाल खडे करने वालों को राष्ट्रविरोधी अथवा चोर आदि कहने की प्रवृत्ति पर भी चिंता जतायी।attacknews

डा सिह ने आज यहां व्यापारियों को अपने संबोधन तथा बाद में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि नोटबंदी और जीएसटी के चलते देश की जीडीपी गिर कर 5.7 प्रतिशत पर आ गयी है।