शिमला, 07 अक्तूबर। नागालैंड और मणिपुर के पूर्व राज्यपाल और केंद्रीय जांच ब्यूरो(सीबीआई) के निदेशक रहे डा. अश्वनी कुमार ने आज यहां ब्रोकोहर्स्ट स्थित अपने आवास पर खुदकशी कर ली।
पुलिस अधीक्षक मोहित चावला ने श्री कुमार के खुदकशी करने की पुष्टि की। श्री चावला और पुलिस के अन्य अधिकारी सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस को घटनास्थल से एक सुसाईड नोट भी मिला है जिसमें लिखा है “जिंदगी से तंग आकर अगली यात्रा पर निकल रहा हूँ“। बताया जाता है श्री कुमार कुछ समय से बीमार और अवसाद से पीड़ित थे। अनेक उच्च पदों पर रहे श्री कुमार के इस कदम से हर कोई स्तब्ध है।
भारतीय पुलिस सेवा(आईपीएस) अधिकारी श्री कुमार 23 जुलाई 2013 से 31 दिसम्बर 2013 तथा इससे पहले मार्च 2013 से नागालैंड के राज्यपाल भी रहे। वह दो अगस्त 2008 से 30 नवम्बर 2010 तक सीबीआई के निदेशक पद पर भी रहे। वह सीबीआई पहले ऐसे प्रमुख थे जिन्हें वर्ष 2013 में केंद्र की तत्कालीन कांग्रेस सरकार ने राज्यपाल बनाया था। इससे पहले वह अगस्त 2006 से जुलाई 2008 तक हिमाचल प्रदेश के पुलिस महानिदेशक पद भी रहे।