उज्जैन 30 मई । भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रभात झा ने आगामी छह जून को मध्यप्रदेश के मंदसौर में कांग्रेस के श्रद्धांजलि कार्यक्रम में गडबडी की आशंका जताते हुए आज कहा कि अगर वहां षडयंत्र पूर्वक कुछ गडबडी होती है, तो कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज होनी चाहिये।
झा ने केन्द्र सरकार के चार पूर्ण होने पर यहां पत्रकारों से बातचीत में यह बातें कहीं। उन्होंने कहा कि मंदसौर में कांग्रेस द्वारा षडयंत्रपूर्वक आयोजित श्रद्धाजलि कार्यक्रम में यदि किसान का एक लहू गिरा और हिंसा या कुछ गलत होगा तो राज्य सरकार को गांधी एवं मध्यप्रदेश कांग्रेस चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष ज्योतिरादित्य सिधिंया सहित कांग्रेस के अन्य वरिष्ठ नेताओं के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करनी होगी।
उन्होंने मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार को किसानों की सरकार बताते हुए कहा कि राज्य सरकार किसानों की हमदर्द है। वह किसानों के लहू से रंगने वाली सरकार नहीं है।
उन्होने आरोप लगाया कि कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण यादव किसान है और उन्हें क्यो हटाया गया।
एक प्रश्न के उत्तर में उन्होंने कहा कि आंदोलन को लेकर सतर्क रहना सरकार का काम है और वह जनता को गुमराह नहीं होने देगी।attacknews.in