ममता बनर्जी सरकार द्वारा गोरखा जनमुक्ति मोर्चा के सुप्रीमों बिमल गुरंग को मरवाने की साजिश Attack News 

दार्जिलिंग,14 अक्टूबर । गोरखा जनमुक्ति मोर्चा(जीजेएम) ने ममता बनर्जी सरकार पर जीजेएम सुप्रीमो बिमल गुरुंग को खत्म कर देने के लिए ‘साजिश’ रचने का आरोप लगाया है, जीजेएम ने केन्द्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह को कल लिखे पत्र में आरोप लगाया है कि पश्चिम बंगाल की तृणमूल कांग्रेस सरकार पृथक राज्य की मांग के आंदोलन को समाप्त करने के लिए गुरुंग को खत्म कर देना चाहती है।
जीजेएम ने केन्द्र सरकार से तत्काल त्रिपक्षीय वार्ता आयोजित करने और उसमें भाग लेने के लिए श्री गुरुंग को आमंत्रित करने की मांग की है।
गोरखा प्रांतीय प्रशासन(जीटीए) और जीजेएम की केन्द्रीय समिति के सदस्य लोपसांग लामा ने श्री सिंह को पत्र लिख कर कहा है कि राज्य सरकार पर्वतीय इलाके में चल रहे पृथक राज्य की मांग के आंदोलन को रुकवाने के लिए केन्द्रीय बलों के साथ अपनी पुलिस के माध्यम से गुरुंग को मरवा देना चाहती है।