Home / धार्मिक / जाकिर नाइक ने कहा: भारत में इस्लाम के दुश्मन उसे निशाना बना रहे हैं, मैं केवल इस्लाम का ही प्रचारक हूँ attacknews.in
जाकिर नाईक

जाकिर नाइक ने कहा: भारत में इस्लाम के दुश्मन उसे निशाना बना रहे हैं, मैं केवल इस्लाम का ही प्रचारक हूँ attacknews.in

कंगार ( मलेशिया) 4 दिसम्बर । विवादास्पद धर्म प्रचारक जाकिर नाइक ने भारत में किसी भी कानून को तोड़ने के आरोप से इनकार किया है. मलेशिया को अपना स्थायी निवास बनाने की कोशिश कर रहे नाइक के खिलाफ भारत में जांच चल रही है।

भारत में टीवी के जरिए इस्लाम धर्म का प्रचार करने वाले जाकिर नाइक अब भी भारत में वांटेड हैं. मलेशिया में रह रहे नाइक अब सार्वजनिक रूप से बहुत कम दिखते हैं. 53 साल के नाइक इस बार मलेशिया के कंगार में एक सभा को संबोधित कर रहे थे. नाइक ने कहा कि उन्होंने कोई भारतीय कानून नहीं तोड़ा और “इस्लाम के दुश्मन” उन्हें निशाना बना रहे हैं।

नाइक पर पैसों की हेराफेरी के अलावा अपने भाषणों से घृणा फैलाने के आरोप लगे हैं. एक साल पहले भारतीय प्रशासन की ओर से कहा गया था कि वे अपने “भाषणों और व्याख्यानों से विभिन्न धार्मिक समूहों के बीच दुश्मनी और नफरत को बढ़ा रहे हैं.”

मलेशिया में रह रहे नाइक वहां स्थायी निवास पाना चाह रहे हैं. भारत में अपने खिलाफ जारी जांच और आलोचना के चलते नाइक ज्यादा सक्रिय नहीं हैं, ताकि उन पर बहुजातीय मलेशिया में शांति भंग करने का आरोप ना लगे. इस देश में ईसाई, हिंदू और बौद्ध अल्पसंख्यकों की एक अच्छी खासी तादाद है और मलेशिया खुद को एक उदार मुस्लिम देश के रूप में दिखाता आया है.

कंगार में बोलते हुए नाइक ने कहा, “चूंकि मैं शांति फैला रहा था, मानवता के लिए उपाय बता रहा था, वे सारे लोग जो शांति को बढ़ते नहीं देखना चाहते, वे ही मुझे पसंद नहीं करते.” नाइक दावा करते हैं कि वे केवल इस्लाम का प्रचार करते हैं और “यह इस्लाम के दुश्मनों को नहीं भाता. चाहे वे पश्चिमी देश हों या भारत, जहां मैं पैदा हुआ था.”

नाइक के आलोचकों का मानना है कि वे इस्लाम के अपने अतिधर्मनिष्ठ रूप के लिए जाने जाते हैं – जिसमें वे इस्लाम में आस्था ना रखने वाले और समलैंगिक मुसलमानों के लिए मृत्युदंड की वकालत करते हैं.

बांग्लादेश ने नाइक का कार्यक्रम दिखाने वाले टीवी चैनल को बंद किया था. राजधानी ढाका के कैफे में जिन आतंकियों ने 22 लोगों की जान ले ली थी, नाइक ने उन इस्लामिक स्टेट के आतंकियों को अपना प्रशंसक बताया था. ब्रिटेन ने भी 2010 में नाइक के प्रवेश पर रोक लगा दी थी.

इस बार मलेशिया में नाइक की इस सभा में करीब एक हजार लोग जुटे, जिनमें मलेशियाई राज्य के मुख्यमंत्री और धार्मिक अधिकारियों समेत मलेशिया के क्राउन प्रिंस भी मौजूद थे. जाकिर नाइक की मलेशिया में मौजूदगी को आलोचक देश के शीर्ष अधिकारियों का कट्टरपंथी इस्लाम को समर्थन मानते हैं.

हालांकि नाइक को पुरानी मलेशियाई सरकार के काफी करीब माना जाता है. इसी साल मई में हुए आम चुनाव में प्रधानमंत्री नजीब रज्जाक हार गए और नए प्रधानमंत्री महातिर मोहम्मद ने बस इतना ही कहा है कि जब तक नाइक मलेशिया में कोई परेशानी खड़ी नहीं करते, तब तक उन्हें प्रत्यर्पित नहीं किया जाएगा. भारत नाइक का प्रत्यर्पण करवाना चाहता है.

attacknews.in

About Administrator Attack News

Dr.Sushil Sharma Admin/Editor

Check Also

अमरनाथ यात्रा को लेकर तैयारियां शुरू:दक्षिण कश्मीर हिमालय पर्वत में स्थित पवित्र अमाननाथ गुफा मंदिर की वार्षिक तीर्थयात्रा पर अभी अंतिम निर्णय नहीं attacknews.in

श्रीनगर 14 जून । भले ही श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड (एसएएसबी) ने अभी तक दक्षिण …

मुख्य न्यायाधीश ए वी रमन ने की भगवान वेंकटेश्वर मंदिर में पूजा-अर्चना attacknews.in

तिरुमला, 11 जून । मुख्य न्यायाधीश (सीजेआई) ए.वी. रमन ने परिवार के सदस्यों के साथ …

अजमेर की सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती की दरगाह में नजराना (चढ़ावा) को लेकर दरगाह कमेटी, अंजुमन सैयद जादगान एवं अंजुमन शेख जादगान के बीच विवाद गहराया,मामला पुलिस की चौखट तक पहुंचा attacknews.in

अजमेर 07 जून । राजस्थान में अजमेर स्थित सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती की …

ओडिशा में यास तूफान के कारण निलंबित जगनाथ यात्रा के तीन रथों के निर्माण कार्य को फिर से शुरु किया गया attacknews.in

  पुरी, 5 जून  । ओडिशा में यास तूफान के कारण निलंबित जगनाथ यात्रा के …

कन्नौज के मानीमऊ में गंगा का जलस्तर बढ़ने से रेती में दफन शव उतराकर बहने लगे,अभी भी दफनाये जा रहे हैं शव, देखने, रोकने और टोकने वाला कोई नहीं attacknews.in

कन्नौज 2 जून । उत्तर प्रदेश के कन्नौज के मानीमऊ में गंगा का जलस्तर बढ़ने …