महोबा 16 जून । कानपुर-सागर राष्ट्रीय राजमार्ग पर कबरई में खनिज चेक पोस्ट के पास बुधवार सुबह ट्रक और डंपर की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। टक्कर के बाद दोनों वाहनों में आग लग गई। आग की चपेट में आने से दोनों के चालकों की जिंदा जलकर मौत हो गई। एक का क्लीनर गंभीर रूप से झुलस गया, जिसे जिला अस्पताल से मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। मौके पर पहुंची दमकल गाड़ी ने आग बुझाई, जिसके बाद हाईवे पर यातायात बहाल हो सका। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
राष्ट्रीय राजमार्ग पर सुबह हादसा देख आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी। आग बुझाने के लिए पुलिस ने दमकल गाड़ी बुलवाई। आग पर काबू पाने के बाद वाहनों में फंसे घायलों को बाहर निकाला गया। इसमें डंपर चालक प्रांशू पाल निवासी बंगला बिहार कानपुर और ट्रक चालक शिवकुमार निवासी बगैनी दतिया मप्र की आग में जलने से मौत हो गई थी।
डंपर का खलासी प्रांशू के मामा राम पाल को गंभीर अवस्था में जिला अस्पताल भेजा गया। हालत नाजुक होने पर मेडिकल कॉलेज कानपुर रेफर किया गया है। हादसे के बाद राजमार्ग पर आवागमन बाधित हो गया। पुलिस ने वाहनों को क्रेन से खिंचवाकर हटवाया, जिससे यातायात बहाल हो सका। सूचना पर मृतकों के परिजन मौके पर पहुंचे।