Home / World / Sports / महेन्द्र सिंह धोनी का क्रिकेट कॅरियर कोरोना संक्रमण के कारण अस्ताचल की ओर, अब वापसी असंभव attacknews.in
महेन्द्र सिंह धोनी

महेन्द्र सिंह धोनी का क्रिकेट कॅरियर कोरोना संक्रमण के कारण अस्ताचल की ओर, अब वापसी असंभव attacknews.in

मेलबोर्न, 20 मई । चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी मैथ्यू हेडन का मानना है कि कोरोना वायरस के कारण क्रिकेट गतिविधियां ठप्प होने से भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी की अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी मुश्किल हो गयी है।

भारत के पूर्व कप्तान धोनी पिछले साल इंग्लैंड में हुए आईसीसी क्रिकेट विश्वकप के सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के हाथों टीम के हारने के बाद से अब तक मैदान पर नहीं उतरे हैं। उनके इस साल आईपीएल से क्रिकेट में वापसी की उम्मीद थी लेकिन कोरोना वायरस के कारण आईपीएल के 13वें सत्र को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया है।

हेडन ने कहा, “अंतरराष्ट्रीय टी-20 टूर्नामेंट कब और कहां होंगे इसकी कोई जानकारी नहीं है। यह क्षमता की बात नहीं है बल्कि लॉजिस्टिक की बात है। अगर धोनी संन्यास लेना चाहते हैं, तो इससे कोई फर्क नहीं पड़ेगा यदि वह आईपीएल या अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने के बाद संन्यास लें। कोई भी खेल के प्रति उनके योगदान को कम नहीं कर सकता।”

मुंह की लार के इस्तेमाल पर प्रतिबंध अजीब फैसला: हेडन

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व विस्फोटक सलामी बल्लेबाज मैथ्यू हेडन ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए गेंदबाजों के मुंह की लार के इस्तेमाल पर रोक और पसीने की इजाजत देने के फैसले को अजीब करार दिया है।

भारत के पूर्व कप्तान अनिल कुंबले के नेतृत्व वाली आईसीसी की तकनीकी समिति ने कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए गेंदबाजों के गेंद पर मुंह की लार के इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगाने की सिफारिश की थी लेकिन गेंदबाजों को पसीने के इस्तेमाल की इजाजत दी गयी है।

हेडन ने कहा, “मेरे ख्याल से आईसीसी का मुंह की लार पर प्रतिबंध और पसीने के इस्तेमाल की इजाजत देने का फैसला अजीब है। यह चीजें क्रिकेट का अहम हिस्सा हैं और मुझे नहीं पता इसमें कैसे बदलाव किया जा सकता है। सबसे सही यह होता कि आप गेंदबाजों का कोरोना टेस्ट कराएं और नतीजा नेगेटिव होने पर उसे खेलने की इजाजत दें। अगर गेंदबाज को कोरोना नहीं है तो आईसीसी को मुंह की लार और पसीने दोनों की इजाजत देनी चाहिए।”

हेडन को आईसीसी का द्विपक्षीय सीरीज में गैर तटस्थ अंपायर रखने का फैसला अच्छा लगा लेकिन दर्शकों के बिना मैच कराए जाने पर उन्होंने असहमति व्यक्त की। उन्होंने कहा, “क्रिकेट में दर्शकों का अहम रोल होता है और दर्शकों के बिना मैदान में खेलना मूल रुप से सही नहीं है। इससे खेल का आकर्षण कम होगा।”

दर्शकों के बिना टी-20 विश्वकप आयोजित होने पर पूर्व बल्लेबाज ने कहा, “मुझे लगता है कि इस साल ऑस्ट्रेलिया में टी-20 विश्व कप की संभावना बहुत कम है। हालांकि अगले सप्ताह यहां रग्बी लीग शुरु हो रही है लेकिन टी-20 विश्वकप जैसा वैश्विक टूर्नामेंट अगर दर्शकों के बिना आयोजित होता है तो इससे मुझे बड़ी हैरानी होगी।”

हेडन का मानना है कि खिलाड़ियों के करियर और उनकी आजीविका के लिए खेल का शुरु होना आवश्यक है। उन्होंने कहा, “मुझे नहीं पता कि भारत जल्द ही आईपीएल का आयोजन कराने की स्थिति में है या नहीं लेकिन मैं इस बात से सहमत हूं कि इस तरह का टूर्नामेंट खेल से जुड़े लोगों के लिए बहुत जरुरी है। मेरा मानना है कि कोई भी फैसला सभी की सहमति के बाद लिया जाए।”

About Administrator Attack News

Dr.Sushil Sharma Admin/Editor

Check Also

मध्यप्रदेश के सभी खेल अलंकरण पुरस्कारों के आवदेन की तिथि बढ़ी,आवेदन 15 जून तक आमंत्रित attacknews.in

  भोपाल,27 मई ।मध्यप्रदेश के खेल एवं युवा कल्‍याण विभाग ने विक्रम, एकलव्‍य, विश्‍वामित्र, प्रभाष …

सात राज्यों में 143 खेलो इंडिया केंद्र खोलेगी भारत सरकार;महाराष्ट्र, मिजोरम, गोवा, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, अरुणाचल प्रदेश और मणिपुर में स्थापित होने वाले प्रत्येक केंद्र में किसी एक खेल की सुविधा उपलब्ध होगी attacknews.in

नयी दिल्ली, 25 मई । खेल मंत्रालय ने जमीनी स्तर पर प्रतिभाओं को निखारने के …

कोरोना के आगे आईपीएल भी पस्त :बायो बबल में भी कई मामले आने के बाद लीग अनिश्चितकाल के लिये स्थगित,बाकी मैच कब होंगे,पता नहीं? attacknews.in

नयी दिल्ली, चार मई । जैव सुरक्षित वातावरण (बायो बबल) में कोविड-19 के कई मामले …

आस्ट्रेलिया की गाबा में 32 वर्षों से चली आ रही बादशाहत भी खत्म,टेस्ट क्रिकेट में सबसे कम पारियों में 1000 रन पूरे करने वाले भारतीय विकेटकीपर बने ॠषभ पंत ने महेन्द्र सिंह धोनी का रिकार्ड तोड़ा attacknews.in

ब्रिसबेन, 19 जनवरी ।आस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे और आखिरी क्रिकेट टेस्ट में भारत की जीत …

ऑस्ट्रेलिया में भारतीय टीम नस्लभेद का शिकार: तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के बाद मोहम्मद सिराज को दर्शकों की भीड़ ने ‘ब्राउन डॉग’, ‘बिग मंकी’ कहा,2007-08 में हुए दौरे के ‘मंकीगेट’ प्रकरण की याद ताजा हो गयी attacknews.in

नयी दिल्ली/ सिडनी/ दुबई , 10 जनवरी । भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के अधिकारी ने …