Home / Crime/ Criminal / महाराष्ट्र की टिकटॉक स्टार पूजा चव्हाण की आत्महत्या के पीछे मंत्री संजय राठौड़ के साथ प्रेम प्रसंग ऐंगल के बाद 15 दिन लापता होकर सामने आए मंत्री ने मौत से संबंध होने से किया इनकार attacknews.in

महाराष्ट्र की टिकटॉक स्टार पूजा चव्हाण की आत्महत्या के पीछे मंत्री संजय राठौड़ के साथ प्रेम प्रसंग ऐंगल के बाद 15 दिन लापता होकर सामने आए मंत्री ने मौत से संबंध होने से किया इनकार attacknews.in

यवतमाल, 23 फरवरी । महाराष्ट्र के वन मंत्री संजय राठौड़ वाशिम जिले के एक मंदिर का दर्शन करने के बाद मंगलवार को पुणे की एक लड़की की मृत्यु मामले में उनका कोई संबंध होने से इनकार किया है।

वाशिम जिले में पोहरादेवी मंदिर का दर्शन करने के बाद पत्रकारों से बात करते हुए, श्री राठौड़ ने कहा कि लड़की की दुर्भाग्यपूर्ण मौत के बाद गंदी राजनीति की जा रही है

आरोपों से घिरने के बाद पहली बार सामने आए मंत्री संजय राठोड, बताया पिछले 15 दिनों से कहां थे:

महाराष्ट्र में पूजा चव्हाण आत्महत्या मामले में मंत्री संजय राठोड ने बयान जारी किया. उन्होंने कहा कि सीएम ने इस मामले में जांच शुरू करवाई है, जांच के बाद सारी बातें साफ हो जाएंगी. वहीं राठोड की सफाई पर विपक्ष ने भी पलटवार किया है.

टिकटॉक स्टार पूजा चव्हाण की मृत्यु को लेकर शक के घेर में आए मंत्री संजय राठोड ने 15 दिनों गायब रहने के बाद पहली बार चुप्पी तोड़ी है. उन्होंने कहा है कि उन पर लगे आरोप निराधार हैं. वे गंदी राजनीति के शिकार हुए हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि उन्हें बदनाम कर के उनका राजनीतिक करियर तबाह नहीं किया जाए. पूजा चव्हाण की मौत पर शुरू से ही संजय राठोड का नाम सामने आ रहा था, जिसके बाद उन्होंने सभी आरोपों को सिरे से नकार दिया है.

महाराष्ट्र सरकार में वन मंत्री और शिवसेना नेता ने अपनी यह बात प्रेस कांफ्रेंस आयोजित करके रखी. इससे पहले वे पोहरा देवी का दर्शन करने मंदिर गए. वहां उनके समर्थकों की भारी भीड़ इकट्ठी हुई थी. जिन्हें तितर-बितर करने के लिए पुलिस को भीड़ पर लाठी चार्ज करना पड़ा. मंत्री संजय राठोड की सफाई पर भाजपा प्रवक्ता चित्रा वाघ ने पलटवार करते हुए कहा कि चाहे लाखों समर्थक भी इकट्ठे हो जाएं, तब भी वे यही कहेंगी कि पूजा चव्हाण के हत्यारे संजय राठोड ही हैं।

राठोड ने कहा- मेरी छवी खराब करने की कोशिश
शिवसेना नेता संजय राठोड ने अपने ऊपर लगे आरोप को पूरी तरह से नकारते हुए कहा, “पूजा चव्हाण की मृत्यु पर संपूर्ण बंजारा समाज दुखी है. चव्हाण परिवार के दुख में मैं सहभागी हूं. लेकिन इस प्रकरण पर गंदी राजनीति की जा रही है, और मेरे सामाजिक, राजनीतिक और व्यक्तिगत छवि को तबाह करने की कोशिश की जा रही है. मुख्यमंत्री ने जांच शुरू करवाई है. जांच के बाद सारी बातें साफ हो जाएंगी. अपना पक्ष रखते हुए संजय राठोड ने पिछले दस दिनों से उनका नाम उछाले जाने पर भी अपनी नाराजगी जताई.

दस दिनों से कंहा थे संजय राठोड ?

संजय राठोड ने आगे अपनी बात रखते हुए कहा, “ सोशल मीडिया और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में जो दिखाया जा रहा है वो सच नहीं है, यह मैं दावे से कह सकता हूं. मुख्यमंत्री ने जो जांच शुरू करवाई है, उसी से सच सामने आएगा. पिछले दस दिनों से मेरी बदनामी की जा रही है. मैं आप सबसे विनती कर रहा हूं कि जब तक पुलिस की जांच चल रही है तब तक मेरे और मेरे समाज की बदनामी ना की जाए. इसके अलावा जब उनसे पूछा गया कि इतने दिनों तक वे कहां गायब थे तो उन्होंने जवाब दिया कि वे कहीं गायब नहीं थे. वे मुंबई के अपने ऑफिस में काम कर रहे थे।

संजय राठोड की सफाई पर विपक्ष का पलटवार

पूजा चव्हाण मौत मामले में संजय राठोड के बयान के बाद सबसे आक्रामक प्रतिक्रिया भाजपा नेता चित्रा वाघ की सामने आई. उन्होंने कहा कि पहले गुनाह करके बाद में अपने समाज के समर्थकों का सहारा लेने का नया ट्रेंड चल निकला है. लाखों समर्थक भी संजय राठोड ले आएं लेकिन यह सच नहीं छुपाया जा सकता कि पूजा चव्हाण ने आत्महत्या नहीं की और संजय राठोड उनके हत्यारे हैं. विधान परिषद में विपक्षी पार्टी के नेता प्रवीण दरेकर ने कहा कि ऐसा लगा था कि वे जांच पूरी होने तक अपना इस्तीफा देने की बात कहने वाले हैं लेकिन यहां तो सच को छुपाने की कोशिश नजर आई.

यह है पूरा मामला ?

महाराष्ट्र के बीड जिले में रहने वाली टिकटॉक स्टार पुणे आकर स्पोकन अंग्रेजी का कोर्स कर रही थी. पिछले दिनों उसने तीसरी मंजिल से कूद कर आत्महत्या कर ली. इस मृत्यु प्रकरण में शिवसेना नेता और महाराष्ट्र के वन मंत्री संजय राठोड़ का नाम सामने आया है।

आरोप है कि पूजा चव्हाण की आत्महत्या के पीछे मंत्री के साथ प्रेम प्रसंग का ऐंगल है. इस आत्महत्या प्रकरण को लेकर ग्यारह क्लिप्स वायरल हुए. उन क्लिप्स के बारे में भाजपा नेता चित्रा वाघ ने शिवसेना नेता और वन मंत्री संजय राठोड़ की आवाज होने की बात कहते हुए उन पर तुरंत कार्रवाई की मांग की. इससे पहले नेता प्रतिपक्ष देवेंद्र फडणवीस ने भी पूरी जांच करने की मांग की. फिलहाल पुणे पुलिस इस केस की जांच कर रही है।

About Administrator Attack News

Dr.Sushil Sharma Admin/Editor

Check Also

बर्खास्त: स्वीमिंग पूल में महिला कांस्टेबल और DSP के नंगे खेल पर बड़ी कार्रवाई,लापरवाह दो थाना प्रभारी और दो पुलिस अफसर निलंबित attacknews.in

बर्खास्त: स्वीमिंग पूल में महिला कांस्टेबल और DSP के नंगे खेल पर बड़ी कार्रवाई,लापरवाह दो थाना प्रभारी और दो पुलिस अफसर निलंबित

शादी का झांसा देकर प्रोफेसर ने नशीला पदार्थ खिलाकर कोचिंग मालकिन के साथ होटल में कर दिया बलात्कार attacknews.in

शादी का झांसा देकर प्रोफेसर ने नशीला पदार्थ खिलाकर कोचिंग मालकिन के साथ होटल में कर दिया बलात्कार

पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ने निर्दयता से कर दी पत्नी की हत्या;लापता स्वीटी की खोज में पुलिस ने किया खुलासा;शव को अपनी गाड़ी में छुपा कर गांव के सुनसान घर में जला दिया था attacknews.in

पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ने निर्दयता से कर दी पत्नी की हत्या;लापता स्वीटी की खोज में पुलिस ने किया खुलासा;शव को अपनी गाड़ी में छुपा कर गांव के सुनसान घर में जला दिया था

बड़वानी में तोहिब खान ने जबर्दस्ती घर में घुसकर आदिवासी लड़की के साथ किया बलात्कार,मां नर्स हैं और वह वैक्सीनेशन के कार्य से बाहर गई हुई थी attacknews.in

बड़वानी में तोहिब खान ने जबर्दस्ती घर में घुसकर आदिवासी लड़की के साथ किया बलात्कार,मां नर्स हैं और वह वैक्सीनेशन के कार्य से बाहर गई हुई थी

मध्यप्रदेश के धार जिले में युवतियों को दी गई ‘तालीबानी’ सजा;बाल पकड़कर घसीटा,लात घूंसों से मारपीट,शरीर पर बेरहमी से लाठियों से प्रहार करते रहे attacknews.in

मध्यप्रदेश के धार जिले में युवतियों को दी गई 'तालीबानी' सजा;बाल पकड़कर घसीटा,लात घूंसों से मारपीट,शरीर पर बेरहमी से लाठियों से प्रहार करते रहे