मुंबई, पांच नवंबर ।महाराष्ट्र में सत्ता बंटवारे को लेकर शिवसेना और भाजपा में चल रहे गतिरोध के बीच मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस मंगलवार देर शाम को आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत से मुलाकात करने नागपुर में संघ मुख्यालय पहुंचे।
इससे पहले फड़णवीस ने मुंबई में अपने आधिकारिक आवास पर भाजपा नेताओं से मुलाकात की थी।
महाराष्ट्र में सरकार गठन को लेकर किसी भी क्षण ‘अच्छी खबर’ आ सकती है: मुनगंटीवार
इसी बीच महाराष्ट्र के वित्त मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता सुधीर मुनगंटीवार ने सरकार गठन को लेकर शिवसेना के साथ चल रहे गतिरोध में संभावित सफलता मिलने का मंगलवार को संकेत देते हुए कहा कि किसी भी क्षण ‘‘अच्छी खबर’’ आ सकती है।
मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस द्वारा यहां अपने सरकारी आवास पर बुलाई भाजपा नेताओं की एक बैठक में शामिल होने के बाद मुनगंटीवार ने पत्रकारों से कहा, ‘‘किसी भी समय सरकार गठन को लेकर अच्छी खबर आ सकती है।’’
बैठक में भाग लेने वाले भाजपा की राज्य इकाई के अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल ने कहा कि वे अब शिवसेना की ओर से प्रस्ताव का इंतजार कर रहे हैं।
उन्होंने कहा, ‘‘हमने महाराष्ट्र में पार्टी के विधायक दल के नेता के रूप में फडणवीस को पूरा समर्थन दिया है।’’
भाजपा और शिवसेना के बीच नई सरकार में मुख्यमंत्री पद और मंत्रियों के विभागों के बंटवारे को लेकर खींचतान चल रही है।
राज्य विधानसभा की 288 सीटों में से भाजपा और शिवसेना गठबंधन ने 161 सीटों पर जीत दर्ज की है।