भोपाल,27 मई ।मध्यप्रदेश के खेल एवं युवा कल्याण विभाग ने विक्रम, एकलव्य, विश्वामित्र, प्रभाष जोशी और लाईफ टाईम एचीवमेंट पुरस्कार के लिये आगामी 15 जून तक आवेदन पत्र आमंत्रित किये हैं।
जिला खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी ने बताया कि पात्र एवं इच्छुक खिलाड़ी निर्धारित तिथि तक जिला खेल और युवा कल्याण कार्यालय अथवा संचालनालय खेल और युवा कल्याण टी.टी.नगर स्टेडियम भोपाल में ऑफलाईन आवेदन 15 जून तक कर सकते
मध्यप्रदेश में खेल और युवा कल्याण विभाग द्वारा वर्ष 2020 के एकलव्य पुरस्कार, विक्रम पुरस्कार, विश्वामित्र पुरस्कार, लाइफ टाईम एचीव्हमेंट एवं स्व. प्रभाष जोशी खेल पुरस्कार के लिए आवदेन करने की अंतिम तिथि अब 15 जून तक बढ़ा दी गई है।
संचालक खेल और युवा कल्याण पवन जैन ने बताया कि वर्ष 2020 के एकलव्य पुरस्कार, विक्रम पुरस्कार, विश्वामित्र पुरस्कार, लाइफ टाईम एचीव्हमेंट एवं स्व. प्रभाष जोशी खेल पुरस्कार के लिए पूर्व में 30 जून 2020 तक ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए थे, लेकिन कोविड-19 संक्रमण को ध्यान में रखते हुए आवदेन की तिथि में बढ़ोतरी की गई है। जिन खिलाड़ियों, प्रशिक्षकों एवं खेल हस्तियों ने पूर्व में किन्हीं कारणों के चलते आवेदन नहीं कर पाए वह अपने जिले के जिला खेल और युवा कल्याण कार्यालय अथवा संचालनालय खेल और युवा कल्याण, टी.टी. नगर स्टेडियम भोपाल में ऑफलाईन आवेदन 15 जून तक प्रस्तुत कर सकते हैं। ऐसे आवेदक जिन्होंने वर्ष 2020 के अवार्ड हेतु ऑनलाईन आवेदन पूर्व में जमा करा दिए हैं उन्हें दोबारा आवेदन करने की जरूरत नहीं है। आवेदन-पत्र विभागीय वेबसाइट से भी डाउनलोड किया जा सकता है।