Home / Crime/ Criminal / मध्यप्रदेश के सागर में मास्क नहीं पहनने पर पुलिस ने सड़क पर की मां-बेटी की जमकर पिटाई और बाल पकड़कर घसीटा; महिला आरक्षक और एएसआई निलंबित attacknews.in

मध्यप्रदेश के सागर में मास्क नहीं पहनने पर पुलिस ने सड़क पर की मां-बेटी की जमकर पिटाई और बाल पकड़कर घसीटा; महिला आरक्षक और एएसआई निलंबित attacknews.in

सागर, 20 मई । मध्यप्रदेश के सागर जिले के रहली थाना अंतर्गत माँ-बेटी को पुलिस कर्मियों द्वारा बल पूर्वक पकडने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस अधीक्षक ने एएसआई और महिला आरक्षक को निलंबित कर दिया है।

पुलिस अधीक्षक सागर अतुल सिंह द्वारा महिला आरक्षक अर्चना डिम्हा और एएसआई एलएन तिवारी को निलंबित कर दिया गया है।

पुलिस ने इस महिला व उसकी बेटी को मास्क नहीं पहने होने की वजह से सोमवार सुबह करीब करीब 11 बजे बाजार में रोका था और खुली जेल में भेजने के लिए उसे पुलिस जीप में बिठाने की कोशिश की थी।

सागर जिले में कोविड-19 को नियंत्रित करने में लगे कोरोना कर्फ्यू के दौरान सब्जी खरीदने बाजार आई एक महिला के मास्क नहीं पहनने पर कुछ पुलिस अफसरों ने सड़क पर उसकी पिटाई कर दी और बाल पकड़कर घसीटा।

यह घटना सागर जिले के रहली कस्बे में सोमवार को हुई और इसका वीडियो सोशल मीडिया पर डाले जाने के बाद पुलिस अफसर ने बताया कि इस महिला ने पहले एक महिला पुलिस अफसर पर हमला किया था।

सागर में एक महिला की पिटाई का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें महिला अपनी बेटी के साथ बाहर निकली थी, मास्क नहीं पहना था बेटी ने भी मुंह पर सिर्फ स्कॉर्फ बांध रखा था। इस बीच पुलिस ने चेकिंग के दौरान गांधी चौक के पास उसे पकड़ लिया।

पुलिस ने इस महिला व उसकी बेटी को मास्क नहीं पहने होने की वजह से सोमवार सुबह करीब करीब 11 बजे बाजार में रोका थऔर खुली जेल में भेजने के लिए उसे पुलिस जीप में बिठाने की कोशिश की।इस दौरान इस महिला ने विरोध किया और वहां मौजूद एक महिला पुलिस अफसर के चेहरे पर उसका नाखून लग गया ।

वीडियो में एक महिला पुलिस अफसर के साथ में कुछ पुलिस अफसर एक महिला को उसके बालों से पकड़ कर घसीट कर पुलिस की गाड़ी में बैठाने की कोशिश करते हुए, धक्का देते हुए और मारपीट करते हुए दिखाई दे रहे हैं, जबकि यह महिला इसका विरोध कर रही है।

इस सिलसिले में रहली के सब डिवीजन पुलिस अफसर (एसडीओपी) कमल सिंह ने बताया, ‘यह वीडियो पूरा नहीं हैं. वीडियो में दिखाई घटना के पहले महिला और उसकी बेटी ने पुलिस के साथ मारपीट की थी जिसमें महिला पुलिसकर्मी के चेहरे पर नाखून लगने से खून भी आया।

उन्होंने कहा कि यह घटना सोमवार की है जब सुबह करीब 11 बजे पुलिस ने इस महिला व उसकी बेटी को मास्क नहीं पहने होने के सबब बाजार में रोका था और खुली जेल में भेजने की कार्रवाई के दौरान यह घटना घटी. सिंह ने कहा कि इस महिला के खिलाफ सरकारी काम में बाधा डालने का मामला दर्ज किया गया है।

About Administrator Attack News

Dr.Sushil Sharma Admin/Editor

Check Also

बर्खास्त: स्वीमिंग पूल में महिला कांस्टेबल और DSP के नंगे खेल पर बड़ी कार्रवाई,लापरवाह दो थाना प्रभारी और दो पुलिस अफसर निलंबित attacknews.in

बर्खास्त: स्वीमिंग पूल में महिला कांस्टेबल और DSP के नंगे खेल पर बड़ी कार्रवाई,लापरवाह दो थाना प्रभारी और दो पुलिस अफसर निलंबित

शादी का झांसा देकर प्रोफेसर ने नशीला पदार्थ खिलाकर कोचिंग मालकिन के साथ होटल में कर दिया बलात्कार attacknews.in

शादी का झांसा देकर प्रोफेसर ने नशीला पदार्थ खिलाकर कोचिंग मालकिन के साथ होटल में कर दिया बलात्कार

पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ने निर्दयता से कर दी पत्नी की हत्या;लापता स्वीटी की खोज में पुलिस ने किया खुलासा;शव को अपनी गाड़ी में छुपा कर गांव के सुनसान घर में जला दिया था attacknews.in

पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ने निर्दयता से कर दी पत्नी की हत्या;लापता स्वीटी की खोज में पुलिस ने किया खुलासा;शव को अपनी गाड़ी में छुपा कर गांव के सुनसान घर में जला दिया था

बड़वानी में तोहिब खान ने जबर्दस्ती घर में घुसकर आदिवासी लड़की के साथ किया बलात्कार,मां नर्स हैं और वह वैक्सीनेशन के कार्य से बाहर गई हुई थी attacknews.in

बड़वानी में तोहिब खान ने जबर्दस्ती घर में घुसकर आदिवासी लड़की के साथ किया बलात्कार,मां नर्स हैं और वह वैक्सीनेशन के कार्य से बाहर गई हुई थी

मध्यप्रदेश के धार जिले में युवतियों को दी गई ‘तालीबानी’ सजा;बाल पकड़कर घसीटा,लात घूंसों से मारपीट,शरीर पर बेरहमी से लाठियों से प्रहार करते रहे attacknews.in

मध्यप्रदेश के धार जिले में युवतियों को दी गई 'तालीबानी' सजा;बाल पकड़कर घसीटा,लात घूंसों से मारपीट,शरीर पर बेरहमी से लाठियों से प्रहार करते रहे