मध्यप्रदेश के कांट्रैक्ट किलर को राजस्थान पुलिस ने किया गिरफ्तार attacknews.in

जयपुर, 28 जनवरी । राजस्थान पुलिस की विशेष शाखा ‘एसओजी’ ने सोमवार को मध्यप्रदेश के एक कथित ‘कांट्रेक्ट किलर’ (पैसा लेकर हत्या करने वाला) को मध्य प्रदेश से गिरफ्तार किया। पुलिस के अनुसार आरोपी वहां एक उपसरपंच को मारने का मौका ढूंढ रहा था।

एसओजी के दल ने मध्यप्रदेश के धार जिले के गुरूचरण सिंह को मध्यप्रदेश एसटीएफ की मदद से गिरफ्तार कर उसके कब्जे से पांच पिस्टल, कई कारतूस और एक मैगजीन बरामद की।

राजस्थान के सवाईमाधोपुर रेलवे स्टेशन से गत 25 जनवरी को गिरफ्तार किये गये दो बदमाशों रामभोला और श्रीराम की सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गई।

दोनों बदमाशों के कब्जे से पांच हथियार (चार देशी पिस्टल और एक देशी कट्टा) तथा 14 कारतूस बरामद किये गये थे। बदमाशों ने पूछताछ में बताया कि उक्त हथियार आरोपी गुरूचरण से ही लाये गये हैं।

एसओजी के उपमहानिरीक्षक नितिनदीप बलग्गन ने सोमवार को बताया कि दोनों आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि आरोपी गुरूचरण ने मध्यप्रदेश के एक राशन डीलर से उसके गांव के उपसरपंच को मारने की सुपारी ली थी। सूचना के आधार पर एसओजी को कल मध्यप्रदेश रवाना किया गया और आरोपी गुरूचरण को वहां अवैध हथियारों के साथ गिरफ्तार किया गया।

attacknews.in