Home / राजनीति / शिवराज सिंह चौहान ने मध्यप्रदेश के राजनीतिक संकट पर कांग्रेस के गुटीय नेताओं की आपस की मारामरी बताकर भाजपा के इसमें शामिल नहीं होने की बात कही attacknews.in

शिवराज सिंह चौहान ने मध्यप्रदेश के राजनीतिक संकट पर कांग्रेस के गुटीय नेताओं की आपस की मारामरी बताकर भाजपा के इसमें शामिल नहीं होने की बात कही attacknews.in

भोपाल, 04 मार्च। मध्यप्रदेश में चौदह माह पुरानी कांग्रेस सरकार को अस्थिर करने के प्रयासों के चलते गर्मायी सियासत के बीच भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज दावा करते हुए कहा कि उनकी पार्टी ऐसी किसी भी गतिविधि में शामिल नहीं है।

श्री चौहान ने दिल्ली से वापसी के बाद यहां हवाईअड्डे पर पत्रकारों के जवाब में कहा ‘हमने पहले भी कहा कि हम एेसी किसी भी गतिविधि में शामिल नहीं हैं। लेकिन अपने बोझ से ही यदि ऐसा कुछ होता है, तो वो जानें।’
श्री चौहान कल देर शाम अचानक दिल्ली पहुंचे थे और आज सुबह लौटकर राज्य के आगर के लिए पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत रवाना हो गए।

श्री चौहान ने पत्रकारों के सवालों की झड़ी के बीच कहा कि राज्य में पूरा किसान त्राहि त्राहि कर रहा है। किसान, बच्चे, गरीब, महिलाएं और सब परेशान है। कांग्रेस विधायक खुद परेशान हैं। मामला घर का है और आरोप हम पर लगाते हैं। ये कौन सी बात है।

श्री चौहान ने कहा कि वे भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हैं। पार्टी के कार्य से दिल्ली आते जाते रहते हैं और अभी आगर जा रहा हूं।

उन्होंने कहा कि श्री दिग्विजय सिंह का कार्य तो सिर्फ आरोप लगाना है। उन्हें (श्री सिंह) इससे क्या करना कि मैंने दिल्ली में क्या किया। अब कांग्रेस में इतने सारे गुट हैं। आपस में ही मारामार मची है। और आरोप हम पर लगा रहे हैं। इसका अर्थ क्या हैं।

श्री दिग्विजय सिंह ने दो दिन पहले दिल्ली में मीडिया के समक्ष आरोप लगाया था कि राज्य में श्री शिवराज सिंह चौहान और पूर्व मंत्री नरोत्तम मिश्रा एक हो गए हैं। पहले इनमें बनती नहीं थी। लेकिन अब ये एक हो गए हैं और राज्य में सरकार बनाने के लिए विधायकों को 25 से 35 करोड़ रुपए देने की पेशकश की जा रही है। इसके बाद से पिछले 24 घंटे के बीच राजनैतिक सरगर्मियां अचानक बढ़ गयीं और आरोप प्रत्यारोप का दौर चल रहा है।

इस बीच श्री नरोत्तम मिश्रा ने एक न्यूज चैनल से कहा कि उनके संपर्क में एक दर्जन से अधिक विधायक हैं। हालाकि इस संबंध में श्री मिश्रा से फोन पर चर्चा नहीं हो सकी।

वहीं राज्य के आगर में आज प्रदेश भाजपा के वरिष्ठ नेता पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत जुटे हुए हैं। प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा और अन्य नेता वहां पहुंच गए हैं। वहां कार्यकर्ता महासम्मेलन आयोजित किया गया है। आगर में निकट भविष्य में उपचुनाव भी होने वाला है।

About Administrator Attack News

Dr.Sushil Sharma Admin/Editor

Check Also

लोकसभा चुनाव के पहले ही बिखर गया विपक्ष;राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति चुनाव से विपक्ष में उभरा मतभेद, कांग्रेस-टीएमसी में घमासान तेज attacknews.in

लोकसभा चुनाव के पहले ही बिखर गया विपक्ष;राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति चुनाव से विपक्ष में उभरा मतभेद, कांग्रेस-टीएमसी में घमासान तेज

राहुल गांधी ने अरुणाचल से एक लड़के के लापता होने के मामले में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को बुज़दिल कहा attacknews.in

राहुल गांधी ने अरुणाचल से एक लड़के के लापता होने के मामले में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को बुज़दिल कहा

महात्मा गांधी पर अपमानजनक टिप्पणी मामले में अब ठाणे पुलिस ने कालीचरण महाराज को किया गिरफ्तार attacknews.in

ठाणे (महाराष्ट्र), 20 जनवरी । महाराष्ट्र के ठाणे शहर की पुलिस ने महात्मा गांधी के …

Video:छत्तीसगढ़ में कांग्रेसियो द्वारा ही मुस्लिम वोटरों को पक्का करने के लिए हिंदू धर्म सभा का आयोजन करके कालीचरण महाराज को षड्यंत्र से फंसा दिया;राहुल गांधी भी इसमें शामिल attacknews.in

छत्तीसगढ़ में कांग्रेसियो द्वारा ही मुस्लिम वोटरों को पक्का करने के लिए धर्म सभा का आयोजन करके कालीचरण महाराज को षड्यंत्र से फंसा दिया;राहुल गांधी भी इसमें शामिल

वाह रे लोकतंत्र! बिहार में मरने वाले उम्मीदवार ने जीता पंचायत चुनाव;अधिकारियों को तब पता चला जब वे जीतने का प्रमाणपत्र सौंपने के लिए आवाज लगाते रहे attacknews.in

वाह रे लोकतंत्र! बिहार में मरने वाले उम्मीदवार ने जीता पंचायत चुनाव;अधिकारियों को तब पता चला जब वे जीतने का प्रमाणपत्र सौंपने के लिए आवाज लगाते रहे