Home / Crime/ Criminal / पत्नी के साथ मारपीट करने वाले पुलिस का क्रूर चेहरा बने मध्यप्रदेश के पुलिस महानिदेशक स्तर के आईपीएस अधिकारी पुरुषोत्तम शर्मा आखिरकार निलंबित attacknews.in

पत्नी के साथ मारपीट करने वाले पुलिस का क्रूर चेहरा बने मध्यप्रदेश के पुलिस महानिदेशक स्तर के आईपीएस अधिकारी पुरुषोत्तम शर्मा आखिरकार निलंबित attacknews.in

भोपाल, 29 सितंबर ।पत्नी के साथ मारपीट के आरोपी मध्यप्रदेश कैडर के भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के वरिष्ठतम अधिकारियों में शामिल पुरुषोत्तम शर्मा को आज शाम राज्य सरकार ने निलंबित कर दिया।

राज्य के गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ राजेश राजौरा ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि आईपीएस पुरुषोत्तम शर्मा को तत्काल प्रभावित से निलंबित कर दिया गया है। निलंबन अवधि में उनका मुख्यालय, पुलिस मुख्यालय भोपाल निर्धारित किया गया है

कितना ही बड़ा अधिकारी क्यों न हो, सख्त कार्रवाई होगी – शिवराज

कल मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा था कि गैरकानूनी कार्य में लिप्त पाए जाने पर किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा, भले ही वह कितने ही बड़े पद पर क्यों नहीं बैठा हो।

श्री चौहान ने मीडिया से चर्चा के दौरान वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी पुरुषोत्तम शर्मा के पत्नी के साथ मारपीट संबंधी वीडियो वायरल होने के बारे में पूछे जाने पर यह टिप्पणी की थी।

उन्होंने कहा था कि किसी भी गैरकानूनी कार्य के लिए किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा। चाहे वह बड़े पद ही बैठे अधिकारी क्यों नहीं हों।

वरिष्ठ आईपीएस अफसर का हुआ था वीडियो वायरल, पत्नी को प्रताडि़त किया

भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के वरिष्ठ अधिकारी पुरुषोत्तम शर्मा का अपनी पत्नी के साथ मारपीट संबंधी वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो गया था ।

रविवार की देर रात से श्री शर्मा से संबंधित दो वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहे हैं। एक वीडियो में पुलिस महानिदेशक (डीजी) स्तर के अधिकारी शर्मा अपने घर पर पत्नी के साथ मारपीट करते हुए नजर आ रहे हैं। ये वीडियो चार मिनट से अधिक समय का है। इस दौरान कमरे में मौजूद दो व्यक्ति महिला को बचाने की कोशिश करते हैं।

वीडियो देखा है, लिखित शिकायत आने पर कुछ करेंगे – नरोत्तम

मध्यप्रदेश के गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने एक वरिष्ठ आईपीएस अफसर के वीडियो सामने आने के मामले में कहा था कि लिखित में शिकायत आने पर कुछ करेंगे।

श्री मिश्रा ने मीडिया के सवालों के जवाब में कहा था कि उन्होंने भी यह देखा और पढ़ा है। कोई लिखित में शिकायत आएगी, तो कुछ करेंगे।

यह पूछे जाने पर कि क्या आप इस मामले में संज्ञान लेंगे, श्री मिश्रा ने अपनी बात दोहरायी और कहा कि वह उन्होंने देखा और पढ़ा है। कोई शिकायत आएगी तो कार्रवाई करेंगे।

पुलिस महानिदेशक स्तर के वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी पुरुषोत्तम शर्मा के कल रात से दो वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहे हैं। इसमें वे अपनी पत्नी के साथ मारपीट करते हुए नजर आ रहे हैं और एक अन्य वीडियो में वे किसी महिला के घर पहुंचे हैं और पत्नी भी पीछे पीछे पहुंच गयीं।

वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी पुरुषोत्तम शर्मा हटाए गए

मध्यप्रदेश के वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी एवं लोक अभियोजन संचालनालय के संचालक पुरुषोत्तम शर्मा को आज राज्य सरकार ने तत्काल पद से हटा दिया था ।

इस संबंध में कल गृह विभाग से आदेश जारी कर दिया गया था । आदेश के मुताबिक पुरूषोत्तम शर्मा संचालक, लोक अभियोजन संचालनालय, मप्र भोपाल, को तत्काल प्रभाव से स्थानांतरित कर, कार्यमुक्त किया गया है।

आईपीएस पुरुषोत्तम शर्मा के मामले में महिला आयोग ने लिया संज्ञान

मध्यप्रदेश में भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के वरिष्ठ अधिकारी पुरुषोत्तम शर्मा द्वारा पत्नी के साथ मारपीट संबंधी वीडियो वायरल होने पर राज्य महिला आयोग ने संज्ञान लेते हुए इस मामले में सख्त कार्रवाई करने के लिए राज्य सरकार से कहा था ।

आयोग की अध्यक्ष श्रीमती शोभा ओझा ने कहा कि उन्होंने स्वयं वीडियो देखा है, जिसमें जिम्मेदार पद पर बैठे पुलिस अधिकारी शर्मा अपनी पत्नी के साथ बेरहमी के साथ मारपीट कर रहे हैं। यह बेहद आपत्तिजनक और शर्मनाक है। जिस पुलिस पर महिलाओं की सुरक्षा का दायित्व है, उसका जिम्मेदार अधिकारी ही पत्नी (महिला) के साथ इस तरह का व्यवहार करे, तो यह बेहद आपत्तिजनक और अक्षम्य है।

पत्नी से मारपीट के आरोपी आईपीएस अधिकारी को नोटिस जारी

भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के वरिष्ठ अधिकारी एवं पत्नी के साथ मारपीट के आरोपी पुरुषोत्तम शर्मा को गृह विभाग ने नोटिस जारी कर एक दिन में जवाब मांगा था ।

गृह विभाग की ओर से जारी नोटिस में कहा गया था कि 27 और 28 सितंबर को सोशल मीडिया में श्री शर्मा से संबंधित वीडियो जारी हुए हैं, जिनमें अनैतिक आचरण और पत्नी के साथ घरेलु हिंसा किया जाना प्रथम दृष्टया प्रतीत होता है। इस कृत्य को अखिल भारतीय सेवा (अनुशासन अपील) के तहत अनुशासनात्मक कार्रवाई का दायी माना गया है। नोटिस में अधिकारी से 29 सितंबर की शाम पांच बजे तक स्पष्टीकरण देने के लिए कहा गया था और ऐसा नहीं होने की स्थिति में एकतरफा कार्रवाई की चेतावनी दी गयी थी ।

About Administrator Attack News

Dr.Sushil Sharma Admin/Editor

Check Also

बर्खास्त: स्वीमिंग पूल में महिला कांस्टेबल और DSP के नंगे खेल पर बड़ी कार्रवाई,लापरवाह दो थाना प्रभारी और दो पुलिस अफसर निलंबित attacknews.in

बर्खास्त: स्वीमिंग पूल में महिला कांस्टेबल और DSP के नंगे खेल पर बड़ी कार्रवाई,लापरवाह दो थाना प्रभारी और दो पुलिस अफसर निलंबित

शादी का झांसा देकर प्रोफेसर ने नशीला पदार्थ खिलाकर कोचिंग मालकिन के साथ होटल में कर दिया बलात्कार attacknews.in

शादी का झांसा देकर प्रोफेसर ने नशीला पदार्थ खिलाकर कोचिंग मालकिन के साथ होटल में कर दिया बलात्कार

पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ने निर्दयता से कर दी पत्नी की हत्या;लापता स्वीटी की खोज में पुलिस ने किया खुलासा;शव को अपनी गाड़ी में छुपा कर गांव के सुनसान घर में जला दिया था attacknews.in

पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ने निर्दयता से कर दी पत्नी की हत्या;लापता स्वीटी की खोज में पुलिस ने किया खुलासा;शव को अपनी गाड़ी में छुपा कर गांव के सुनसान घर में जला दिया था

बड़वानी में तोहिब खान ने जबर्दस्ती घर में घुसकर आदिवासी लड़की के साथ किया बलात्कार,मां नर्स हैं और वह वैक्सीनेशन के कार्य से बाहर गई हुई थी attacknews.in

बड़वानी में तोहिब खान ने जबर्दस्ती घर में घुसकर आदिवासी लड़की के साथ किया बलात्कार,मां नर्स हैं और वह वैक्सीनेशन के कार्य से बाहर गई हुई थी

मध्यप्रदेश के धार जिले में युवतियों को दी गई ‘तालीबानी’ सजा;बाल पकड़कर घसीटा,लात घूंसों से मारपीट,शरीर पर बेरहमी से लाठियों से प्रहार करते रहे attacknews.in

मध्यप्रदेश के धार जिले में युवतियों को दी गई 'तालीबानी' सजा;बाल पकड़कर घसीटा,लात घूंसों से मारपीट,शरीर पर बेरहमी से लाठियों से प्रहार करते रहे