भोपाल, 02 फरवरी । मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से मुलाकात के बाद राज्य में श्री चौहान मंत्रिमंडल के पुनर्गठन की संभावनाओं के बीच आज अटकलें तेज हो गयीं।
सूत्रों का कहना है कि एक दो दिन में चौहान मंत्रिमंडल का पुनर्गठन हो सकता है।
हालाकि इस संबंध में दोपहर बाद तक राजभवन और मुख्यमंत्री सचिवालय की ओर से पुष्टि नहीं की गयी और न ही इससे इंकार किया गया।
मध्य प्रदेश भाजपा में बदलाव के कयासों के बीच संकेत मिले है कि शिवराज सिंह चौहान मंत्रिमंडल का शनिवार को विस्तार हो सकता है. शिवराज सिंह चौहान के एक दिन पूर्व राज्यपाल आनंदी बेन पटेल से मुलाकात के बाद मंत्रिमंडल विस्तार की सुगबुगाहट तेज हो गई है.
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, राज्यपाल आनंदी बेन पटेल और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की गुरुवार रात हुई मुलाकात के बाद राजभवन से मंत्रिमंडल विस्तार के लिए समय मांगा गया है. बताया जा रहा है कि शिवराज सरकार में नए मंत्रियों का शपथ ग्रहण समारोह शनिवार को हो सकता है.attacknews.in
भाजपा के अंदर से आ रही खबरों पर यकीन किया जाए तो तीन से चार नए मंत्रियों की ताजपोशी हो सकती है. इसमें अशोक नगर जिले से विधायक गोपीलाल जाटव और इंदौर से विधायक सुदर्शन गुप्ता का नाम शामिल बताया जा रहा हैं.
मध्य प्रदेश में पिछले छह महीने से मंत्रिमंडल विस्तार की सुगबुगाहट गाहे-बगाहे चलती रहती है. हालांकि, इस बार तय माना जा रहा है कि शिवराज सिंह चौहान अपने मंत्रिमंडल का विस्तार करेंगे और इसमें कुछ नए चेहरों को मौका देंगे.attacknews.in