भोपाल, 03 नवंबर । मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज कहा कि कांग्रेस नेता उपचुनावों में पहले से ही पराजय की भूमिका बनाने लगे हैं।
श्री चौहान ने यहां प्रदेश भाजपा कार्यालय में मीडिया के सवालों के जवाब में यह टिप्पणी की। उनसे ईवीएम को लेकर वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के ट्वीट को लेकर सवाल किया गया था।
श्री चौहान ने कहा कि वर्ष 2018 के विधानसभा चुनावों में कांग्रेस को 114 सीट प्राप्त हुयी थीं। तब ईवीएम ठीक थी। अब उपचुनावों में कांग्रेस को करारी पराजय दिख रही है, तो हार का सारा ठीकरा ईवीएम पर फोड़ने की तैयारी चल रही है। सारा दोष ईवीएम पर मढ़ दो और छुट्टी पा जाओ।
कोरोना संकटकाल के बावजूद मतदान किया मतदाताओं ने – शिवराज
मुख्यमंत्री चौहान ने आज इस बात पर प्रसन्नता जाहिर की कि कोरोना जैसी वैश्विक महामारी के बावजूद राज्य के 28 विधानसभा उपचुनावों में मतदाताओं ने उत्साहपूर्वक और बढ़चढ़कर मतदान में हिस्सा लिया।
श्री चाैहान ने शांतिपूर्ण ढंग से मतदान संपन्न होने के बाद अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि जनता ने लोकतंत्र में विश्वास व्यक्त करते हुए मतदान को पवित्र कर्तव्य माना है। जिस तरह से लोगों ने मतदान किया, उससे लगता है कि कोरोना का भय और असर कहीं नहीं दिखा। कुछ स्थानों पर तो वर्ष 2018 के विधानसभा चुनाव से ज्यादा वोटिंग हुई है। यह हमारे लोकतंत्र की मजबूती का नमूना है।
श्री चौहान ने कहा कि वे मतदाताओं के प्रति आभार प्रकट करते हैं। उन्होंने साथ ही दावा करते हुए कहा कि जितनी बंपर वोटिंग हुई है, उतनी बंपर भाजपा की जीत होगी। उन्होंने कहा कि वहीं कांग्रेस की बौखलाहट दिख रही है और उसने अभी से ईवीएम पर सवाल खड़े करने शुरू कर दिए हैं। बौखलाहट देखकर लगता है कि कांग्रेस ने अपनी पराजय स्वीकार कर ली है।
उन्होंने उपचुनाव के दौरान अधिकारियों कर्मचारियों को धमकाने का जिक्र करते हुए कहा कि अधिकारियों कर्मचारियों का भी मान सम्मान होता है। उनका अपमान नहीं किया जाना चाहिए।
मुख्यमंत्री ने कहा कि ‘आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश’ हमारा संकल्प है और हमने इसका रोडमैप तैयार कर लिया है। अब हम इस दिशा में तेजी से काम करना शुरू करेंगे।
मतदाताओं ने अभूतपूर्व उत्साह दिखाया – कमलनाथ
मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने आज 28 विधानसभा क्षेत्रों में उपचुनाव के लिए मतदान के दौरान मतदाताओं के उत्साह को अभूतपूर्व बताते हुए कहा कि इसके लिए वे उनके प्रति आभार प्रदर्शित करते हैं।
श्री कमलनाथ ने अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि मतदाताओं ने अभूतपूर्व उत्साह दिखाते हुए मतदान किया है। उन्होंने कहा कि यह चुनाव सच और झूठ का है। यह चुनाव इस बात का भी है कि किस प्रकार हमारा प्रजातंत्र और संविधान सुरक्षित रहे। उन्होंने कहा कि भाजपा ने इन चुनावों में गुमराह करने और घोषणाओं की राजनीति की, लेकिन मतदाताओं ने इस राजनीति को पूरी तरह समझ लिया।
श्री कमलनाथ का दावा है कि मतदान का जो प्रतिशत बढ़ा है, यह भी भाजपा के लिये एक संदेश और संकेत है।