ग्वालियर, 01 नवंबर । मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने आज कहा कि उन्होंने पहले से ही तय किया था कि ग्वालियर से शुरू हुयी ‘कहानी’ को वे ग्वालियर में ही समाप्त करेंगे।
श्री कमलनाथ ने 28 विधानसभा सीटों के लिए चुनाव प्रचार अभियान समाप्ति के अंतिम दिन यहां मीडिया से चर्चा की। उन्होंने कहा कि ग्वालियर से ही चुनाव प्रचार अभियान का समापन किया है। उन्होंने उम्मीद जतायी कि इन उपचुनावों में जनता सच का साथ देगी और लोकतंत्र के सौदागरों को सबक सिखाएगी।
सिंधिया के खिलाफ हमने अपशब्द नहीं कहे, वह असत्य बोले रहे हैं: कमलनाथ
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के खुद को अपशब्द कहने वाले बयान पर पलटवार करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने आज कहा कि उन्होंने श्री सिंधिया के खिलाफ अपशब्द नहीं कहे, वह असत्य बोल रहे हैं।
श्री कमलनाथ ने चुनावी सभा के बाद यहां पत्रकारों से चर्चा में कहा कि श्री सिंधिया उन पर अपशब्द कहने का आरोप लगा रहे हैं, लेकिन मैने कभी उनके खिलाफ इस तरह की भाषा का इस्तेमाल नहीं किया, वह (श्री सिंधिया) असत्य बोल रहे हैं। जिस अशोकनगर की सभा को लेकर वह अपशब्द कहने का आरोप लगा रहे हैं। उस सभा में जनता और मीडिया भी मौजूद थी, वह स्वयं बता देगी की मैंने यह कहा है कि नहीं।