भोपाल, 09 जून । मध्यप्रदेश के गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने आज कहा कि प्रदेश भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में कोई मतभेद नहीं है और पार्टी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा के नेतृत्व में एक है।
राज्य मंत्रिपरिषद की बैठक के दौरान कल यहां कतिपय प्रस्तावों का श्री मिश्रा द्वारा विरोध करने संबंधी समाचारपत्रों में प्रकाशित खबरों के संदर्भ में श्री मिश्रा ने यह टिप्पणी की है।
उन्होंने यहां मीडिया से चर्चा के बाद ट्वीट में लिखा है कि कल कैबिनेट की बैठक को लेकर मीडिया में चल रही खबर निराधार है। कैबिनेट में सारगर्भित चर्चा होती है। किसी विषय पर सुझाव देना नाराजगी नहीं होती।
श्री मिश्रा ने सिलसिलेवार ट्वीट में एक अन्य संदर्भ में कहा कि कांग्रेस में श्री सचिन पायलट की अनदेखी का दर्द सबके सामने है। दरअसल कांग्रेस की संस्कृति ही ऐसी है, जहां जमीनी कार्यकर्ता की कोई कद्र नहीं होती। पार्टी में यह परंपरा सर ए ओ ह्यूम (कांग्रेस के संस्थापक) के समय से चली आ रही है।
राज्य सरकार के प्रवक्ता श्री मिश्रा ने यह भी बताया कि राज्य में कोरोना संक्रमण की स्थिति में तेजी से सुधार जारी है। पिछले 24 घंटों में 1030 मरीज स्वस्थ हुए और 453 नए मामले सामने आए। संक्रमण दर घटकर अब 0़़ 5 प्रतिशत और रिकवरी दर बढ़कर 98़ 02 प्रतिशत हो गयी है। राज्य में दतिया समेत 09 जिलों में कोई नया मामला सामने नहीं आया है।