अशोकनगर, 23 दिसंबर । मध्यप्रदेश के अशोकनगर जिले की कोतवाली पुलिस ने गुना संसदीय क्षेत्र के भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सांसद कृष्णपाल यादव और उनके पुत्र सार्थक यादव के खिलाफ धोखाधड़ी सहित अन्य धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया गया है।कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया को श्री यादव ने ही हराया था ।
पुलिस के अधिकारिक सूत्रों के अनुसार अनुविभागीय अधिकारी (एसडीएम) मुंगावली द्वारा की गई जांच में खुलासा हुआ था कि जाति प्रमाण बनवाते समय भाजपा सांसद केपी यादव एवं उनके बेटे सार्थक यादव ने खुद को क्रीमीलेयर श्रेणी से बाहर बताते हुए जाति प्रमाण पत्र बनवाया था। जांच के बाद 13 दिसंबर को मुंगावली एसडीएम ने सांसद एवं उनके बेटे का जाति प्रमाणपत्र निरस्त कर दिया।
एसडीएम की जांच में सामने आया कि सांसद केपी यादव एवं उनके बेटे ने जाति प्रमाणपत्र के लिए आवेदन करते आये आय से संबंधित जो दस्तावेज प्रस्तुत किये थे, वह गलत थे।
सांसद एवं उनके बेटे द्वारा जाति प्रमाण पत्र के लिए गलत दस्तावेजों का उपयोग किए जाने के संबंध में एसडीएम से मिले पत्र के बाद कोतवाली पुलिस ने कल धोखाधड़ी सहित अन्य धाराओं के तहत जीरो पर कायमी कर मामला दर्ज किया।
पुलिस अधीक्षक पंकज कुमावत ने बताया कि एसडीएम मुंगावली द्वारा नॉन क्रीमीलेयर जाति प्रमाणपत्र को लेकर जांच की गई थी। उसके तहत एडिशनल एडवोकेट जनरल से विधिक राय लेने के उपरांत, विधिक राय के अनुसार जाति प्रमाण पत्र झूठा पाए जाने एवं गलत जानकारी कर आधार पर बनवाए जाने पर पाए जाने पर विभिन्न धाराओं में प्रकरण पंजीबद्ध कर कोतवाली पुलिस ने जीरो पर कायमी कर मुंगावली थाने भेजा गया है।