भोपाल, 14 मार्च ।मध्यप्रदेश में पिछले दस दिनों से चले आ रहे राजनैतिक घटनाक्रमों के बीच आज देर रात राज्यपाल लालजी टंडन ने निर्देश दिए कि सोमवार 16 मार्च को प्रारंभ हो रहे बजट सत्र के पहले ही दिन फ्लोर टेस्ट (बहुमत परीक्षण) कराया जाए।
राजभवन की ओर से इस संबंध में विधिवत पत्र लिखकर निर्देश दिए गए हैं।
राज्यपाल श्री टंडन ने मुख्यमंत्री कमलनाथ को संबोधित पत्र में लिखा है कि विधानसभा का सत्र 16 मार्च सोमवार को सुबह ग्यारह बजे प्रारंभ होगा। मेरे (राज्यपाल) अभिभाषण के तत्काल बाद एकमात्र कार्य विश्वास प्रस्ताव पर मतदान होगा।
राज्यपाल ने निर्देश दिए हैं कि विश्वास मत पर मतदान बटन दबाकर ही होगा और अन्य किसी तरीके से नहीं किया जाएगा।
विश्वास मत की संपूर्ण प्रक्रिया की वीडियोग्राफी विधानसभा द्वारा स्वतंत्र व्यक्तियों से करायी जाएगी। राज्यपाल ने साफ शब्दों में लिखा है कि यह कार्यवाही हर हाल में 16 मार्च को प्रारंभ होगी और स्थगित, विलंबित या निलंबित नहीं की जाएगी।
दिन भर के घटनाक्रमों के बाद शिवराज दिल्ली रवाना
मध्यप्रदेश में पिछले दस दिनों से जारी सियासी उठापटक के बाद आज का दिन फिर अनेक राजनैतिक घटनाओं का साक्षी बना और रात्रि में वरिष्ठ भाजपा नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान दिल्ली रवाना हो गए।
भाजपा सूत्रों के अनुसार श्री चौहान रात्रि में विमान से दिल्ली रवाना हुए।
राज्यपाल से मिले सीएस और डीजीपी
मध्यप्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन से आज यहां राज्य के मुख्य सचिव एस आर मोहंती और पुलिस महानिदेशक विवेक जौहरी ने मुलाकात की।
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार राज्य के दोनों शीर्ष अधिकारी शाम को राजभवन पहुंचे और राज्यपाल से चर्चा की।