भोपाल, 15 मार्च । मध्यप्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन ने मुख्यमंत्री कमलनाथ को विधानसभा में बहुमत साबित करने का निर्देश देते हुए पत्र लिखने के एक दिन बाद आज एक और पत्र लिखा, जिसमें विश्वास मत से संबंधित मतदान की प्रक्रिया ‘हाथ उठाकर’ कराने के निर्देश दिए गए हैं।
राज्यपाल ने श्री कमलनाथ को लिखे पत्र में कल लिखे गए पत्र का संदर्भ देते हुए कहा कि उन्हें आज भाजपा के एक अभ्यावेदन और विधानसभा सचिवालय से प्राप्त जानकारी से यह ज्ञात हुआ है कि वर्तमान में विधानसभा में बटन दबाकर मतदान करने की व्यवस्था नहीं है। इस कारण इस प्रक्रिया से मतदान संभव नहीं है।
भार्गव और नरोत्तम देर रात राज्यपाल से मिले
मध्यप्रदेश में सोमवार को शुरू हो रहे बजट सत्र के पहले दिन की कार्यसूची में सरकार के ‘विश्वास मत’ हासिल करने संबंधी मामले का जिक्र नहीं होने पर विधानसभा में विपक्ष के नेता गोपाल भार्गव और भाजपा विधायक दल के मुख्य सचेतक डॉ नरोत्तम मिश्रा ने आज रात यहां राजभवन पहुंचकर राज्यपाल लालजी टंडन से मुलाकात की।
मुलाकात के बाद श्री भार्गव ने मीडिया से कहा कि यह मामला राज्यपाल के आदेश की अवहेलना और अवज्ञा का है। यह निश्चित तौर पर असंवैधानिक और नियम विरूद्ध है।
उन्होंने इसे राज्य का अभूतपूर्व घटनाक्रम करार देते हुए कहा कि राज्यपाल प्रदेश में संवैधानिक प्रमुख हैं। राज्यपाल ने मुख्यमंत्री को सोमवार को उनके अभिभाषण के बाद विश्वास मत हासिल करने का आदेश दिया है, लेकिन इसकी अवहेलना की जा रही है।
फ्लोर टेस्ट तो कराना ही होगा – भार्गव
मध्यप्रदेश विधानसभा में विपक्ष के नेता गोपाल भार्गव ने आज कि सोमवार से प्रारंभ हो रहे बजट सत्र के पहले दिन राज्यपाल के निर्देश के अनुरूप राज्यपाल के अभिभाषण के बाद ‘फ्लोर टेस्ट’ करवाना ही हाेगा।
श्री भार्गव ने यहां राजभवन में राज्यपाल लालजी टंडन से मुलाकात के बाद राजभवन के बाहर मीडिया से चर्चा में यह बात कही। इस मौके पर भाजपा विधायक दल के मुख्य सचेतक डॉ नरोत्तम मिश्रा भी मौजूद थे।
श्री भार्गव ने कहा कि राज्यपाल के पत्र पर कार्रवाई करते हुए फ्लोर टेस्ट करवाना जरुरी है। इसमें किसी भी प्रकार का किंतु परंतु नहीं चलेेगा। इसी से जुड़े एक अन्य सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि सत्र संचालन को लेकर ‘कोरोना’ का भी कोई बहाना नहीं चलेगा। संसद की कार्यवाही भी चल रही है।
श्री भार्गव ने यह भी बताया कि आज राज्यपाल से मुलाकात में उन्होंने ‘फ्लोर टेस्ट’ के समय मतदान सदस्यों के हाथ उठाकर कराने का अनुरोध किया। श्री भार्गव के अनुसार बताया गया है कि विधानसभा में इलेक्ट्रानिक वोटिंग सिस्टम कार्य नहीं कर रहा है। इसलिए सदस्यों के हाथ उठाकर ‘मतदान’ की व्यवस्था की जाना चाहिए।
इस मौके पर मौजूद श्री मिश्रा ने भी कहा कि सदन में फ्लोर टेस्ट कराना आवश्यक है। उन्होंने यह भी मांग की कि बंगलूर में मौजूद कांग्रेस विधायकों को सीआरपीएफ की सुरक्षा मुहैया कराया जाना चाहिए।
इसी से जुड़े एक अन्य सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता इस संपूर्ण मसले पर असत्य बयानी कर रहे हैं।
टंडन से मिले विधानसभा के प्रमुख सचिव
मध्यप्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन से आज यहाँ राजभवन में विधानसभा के प्रमुख सचिव ए.पी. सिंह ने मुलाकात की।
आधिकारिक जानकारी के अनुसार मुलाकात के दौरान श्री सिंह ने श्री टंडन को विधानसभा सत्र संबंधी व्यवस्थाओं की जानकारी दी।