इंदौर, 18 अक्टूबर । देश में कांग्रेस पार्टी की अजीब सियासत का नमूना है कि, पार्टी के सर्वेसर्वा राहुल गांधी के निशाने पर हमेशा अंबानी परिवार रहता आया और आज भी हरियाणा के महेन्द्र गढ़ में चुनावी सभा में इनके खिलाफ भाषण दिया वही मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाध इन्हीं अंबानी परिवार के प्रमुख मुकेश अंबानी का गुणगान कर रहे हैं बल्कि मनुहार भी कर रहे हैं जिसका उदाहरण इंदौर में आयोजित मैग्नीफिसेन्ट एमपी 2019 है,जब कमलनाध मध्यप्रदेश के इस आयोजन में अंबानी को लाने के लिए उतावले रहे,यहां तक कि,पिछले दिनों मुंबई में उनके निवास पहुंच कर मान-मनुहार भी कर आये और कमलनाध हैं कि, राहुल गांधी की परवाह किए बगैर मुकेश अंबानी का गुणगान कर रहे हैं ।
इंदौर के इस आयोजन में देश के जाने-माने उद्योगपति मुकेश अंबानी ने आज कहा कि देश में ‘बिजनेस’ के लिए मध्यप्रदेश सबसे उपयुक्त स्थान है।
श्री अम्बानी ने यहां आयोजित मैग्नीफिसेन्ट एमपी 2019 निवेश सम्मेलन में पधारे देश के जाने-माने उद्योगपतियों को ‘वेबकॉस्ट’ के माध्यम से संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि ‘बोर्ड मीटिंग्स’ की वजह से वे सम्मेलन में प्रत्यक्ष शामिल नही हो सके, लेकिन उनका दिल सदैव मध्यप्रदेश के साथ है।
उन्होंने कहा कि ‘जिओ’ डिजिटल सेवा मध्यप्रदेश को दुनिया से जोड़ने का काम कर रही है। उन्होंने दावा करते हुए कहा कि आज मध्यप्रदेश इंटरनेट डेटा उपयोग करने के क्षेत्र में दुनिया के जर्मनी, ब्रिटेन जैसे देशों से भी आगे है।
श्री अम्बानी ने कहा वे मध्यप्रदेश में कृषि क्षेत्र में दस हजार आउटलेट खोलने जा रहे हैं। उन्होंने कहा इसके अलावा प्रदेश में सौर ऊर्जा और नवीकरण ऊर्जा के क्षेत्र में हमारा विशेष ध्यान है। हम यहां 45 स्थानों पर अलग-अलग क्षेत्रों में निवेश करेंगे। उन्होंने कहा आने वाले दिनों में हम प्रदेश के पेट्रोल-रिटेल आउटलेट की संख्या को दोगुना कर देंगे।
श्री अंबानी ने अपने लगभग चार मिनट 40 सेकेंड के संवाद संदेश में मुख्यमंत्री कमलनाथ की प्रशंसा भी की। उन्होंने दावा करते हुये कहा कि हमने बीते कुछ वर्षों में मध्यप्रदेश में 20 हजार करोड़ का निवेश किया है।
मैग्नीफिसेन्ट एमपी कोई मेला नही, रोजगार सृजन का मंच है – कमलनाथ
इससे पहले मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने “मैग्नीफिसेन्ट एमपी 2019” का शुभारंभ करने के बाद कहा कि मैग्नीफिसेन्ट एमपी कोई मेला नहीं है। यह आयोजन प्रदेश के युवाओं के लिए रोजगार सृजित करने का एक मंच है।
श्री कमलनाथ प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में आयोजित इस निवेश सम्मेलन में पहुंचे देश के जाने-माने उद्योगपतियों को संबोधित करते हुए कहा कि आप सभी का देश के सबसे स्वच्छ शहर में स्वागत है।
उन्होंने कहा कि मैग्निफिसेंट एमपी कोई मेला नहीं है, ना सिर्फ समझौता ज्ञापन (एमओयू) हस्ताक्षर करने के लिए रखा गया एक कार्यक्रम। उन्होंने कहा आयोजन प्रदेश के औद्योगिक विकास के लिये एक निर्णायक मंच के रूप में उभरे यही इसका मुख्य उद्देश्य है।
श्री कमलनाथ ने कार्यक्रम में राज्य सरकार की उपलब्धियां साझा करते हुये कहा कि हमारी सरकार ने बीते 10 महीने में इंदौर और भोपाल में मेट्रो रेल प्रोजेक्ट का आरंभ (भूमिपूजन) किया। उन्होंने कहा प्रदेश की 70 प्रतिशत आबादी कृषि पर निर्भर है। सरकार में आने के साथ ही 20 लाख किसानों का कर्ज माफ किया गया है।
उन्होंने कहा प्रदेश की जनता को पर्याप्त पानी मिल सके इसलिए प्रदेश सरकार ने ‘राइट टू वॉटर’ शुरू किया। उन्होंने कहा हमने यहां बहुत कुछ देखा और सीखा है। हमने कई असंभव कार्यो को संभव किया है।
उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश देश की टाइगर कैपिटल है। इसे उद्योगों का हब बनाना है। उन्होंने कहा कि इंडिया इन्क्रेडिबल है, लेकिन मध्यप्रदेश क्रेडिबल है।
उन्होंने उद्योगपतियों ने कहा कि हमने प्रदेश में निवेश का बेहतर माहौल तैयार किया है। मध्यप्रदेश में र्स्टाटअप नीति अन्य राज्यों के मुकाबले आसान है। उन्होंने निवेशकों से अपील की कि आप मध्यप्रदेश के शहरों ही नहीं गांवों और कस्बों में भी पहुंचे तथा वहां निवेश करें।