भोपाल/पन्ना ,15 फरवरी । मध्यप्रदेश के वन विभाग की टीम ने वन्य प्राणियों के अवयवों की तस्कारी करने के मामले में कटनी, जबलपुर और डिंडौरी जिले में व्यापक कार्रवाई करते हुए 16 लोगों को गिरफ्तार किया है।
उप वन संरक्षक (वन्य-प्राणी) रजनीश कुमार सिंह ने बताया कि वन विभाग के राज्य-स्तरीय टाइगर स्ट्राइक फोर्स ने कटनी, जबलपुर और डिण्डोरी जिले में व्यापक कार्रवाई कर तेंदुए के शिकार, उनके अवयवों के व्यापार और पैंगोलिन के स्केल के व्यापार में लिप्त 16 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इन आरोपियों से 25 किलो पैंगोलिन स्केल और 4 मृत तेंदुओं की खाल बरामद की गई है। तेंदुओं के अवयवों को यह आरोपी तंत्र-मंत्र, जादू-टोना के लिये लोगों को बेचा करते थे।
सांभर का शिकार करने के मामले में पांच आरोपी गिरफ्तार
इसी तरह पन्ना जिले में वन्य प्राणी सांभर का शिकार करने के आरोपी में पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
वन परिक्षेत्राधिकारी वन परीक्षेत्र सलेहा राम सिंह पटेल ने बताया कि कल मुखबिर से सूचना मिली थी कि दक्षिण वन मंडल पन्ना के खिलसारी गांव में सांभर का शिकार कर आरोपी अपने घरों में मांस पका रहे हैं। इसके वन मंडलाधिकारी दक्षिण पन्ना मीना कुमारी मिश्रा के निर्देशन पर छापामार कार्यवाही की गई और गांव के उत्तम सिंह, मंगल सिंह, होशियार सिंह, चन्नू सिंह और राम सिंह के घर में सांभर का मांस जप्त किया गया। इन पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरुद्ध वन्य प्राणी अधिनियम के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है।