जबलपुर, 11 अगस्त । मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय ने पिता की संपत्ति हड़पने के लिए फर्जी दस्तावेज तैयार करने के आरोपों से घिरे प्रदेश के पूर्व मंत्री श्रवण पटेल की अग्रिम जमानत याचिका पर सुनवाई के बाद अपना फैसला सुरक्षित रख लिया है।
न्यायाधीश राजीव कुमार दुबे की एकलपीठ ने कल सुनवाई पूरी होने के बाद फैसला सुरक्षित रखने के आदेश जारी किये है।
मुम्बई निवासी नीना पटेल और गौतम पटेल ने वर्ष 2012 में जिला न्यायालय में परिवाद दायर करते हुए कहा था कि उनके पिता परमानंद भाई पटेल मानसिक व शारीरिक रूप से कार्य करने में अक्षम हो गए थे। इस दौरान उनके भाई श्रवण पटेल ने अन्य लोगों के साथ मिलकर उनके पिता की फर्म मोहन लाल हरगोविन्द दास को खत्म करने की साजिश रचते हुए दस्तावेज तैयार किये। उनके पिता का 2005 में निधन हो गया था। इस संबंध में उनकी मां ने 2009 में अपने बेटे के खिलाफ जिला न्यायालय में परिवाद दायर किया था।
परिवाद की सुनवाई करते हुए जिला न्यायालय ने लार्डगंज पुलिस को अनावेदकों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर विवेचना के निर्देश दिये थे। जिसके बाद पूर्व मंत्री श्रवण पटेल ने अग्रिम जमानत के लिए आवेदन दायर किया था।
जिला न्यायालय ने 16 जुलाई को उनके अग्रिम जमानत आवेदन को खारिज कर दिया था, जिसके बाद अग्रिम जमानत के लिए उन्होंने हाईकोर्ट की शरण ली।attacknews.in