उज्जैन, 30 जुलाई । पूर्व केंद्रीय मंत्री और मध्यप्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने आज उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में दर्शन कर पूजा-अर्चना की।
सुश्री भारती ने दर्शन के बाद इस बारे में ट्वीट भी किए।
महाकालेश्वर मंदिर के गर्भगृह में प्रवेश के लिए महिलाओं के निर्धारित ड्रेस कोड साड़ी के बारे में सुश्री भारती ने कहा कि उन्हें पुजारियों द्वारा निर्धारित ड्रेस कोड पर कोई आपत्ति नहीं है।
उन्होंने कहा कि वे जब अगली बार मंदिर में दर्शन करने आएंगी, तब पुजारी यदि कहेंगे तो वे साड़ी पहन लेंगी।
उन्होंने कहा कि अगर मंदिर के पुजारी ही उन्हें अपनी बहन समझकर मंदिर प्रवेश के पहले साड़ी भेंट कर दें तो वे सम्मानित अनुभव करेंगी।
सुश्री भारती ने कहा कि महाकाल के पुजारी युद्ध कला में भी पारंगत हैं। वे महाकाल के सम्मान की रक्षा के लिए जान न्योछावर करने के लिए तैयार रहते हैं। ऐसे महान परंपराओं के रक्षकों की हर आज्ञा सम्मान योग्य है। उस पर कोई विवाद नहीं हो सकता।attacknews.in