भोपाल, 07 अगस्त । वैश्विक महामारी का रूप धारण कर चुके कोरोना संक्रमण के बढ़ते हुए मामलों के बीच मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज कहा है कि कोविड संक्रमण को देखते हुए आगामी गणेश उत्सव, मोहर्रम, जन्माष्टमी और अन्य त्योहार सार्वजनिक रूप से नहीं मनाए जा सकेंगे।
श्री चौहान ने यहां कोरोना मामलों की समीक्षा के दौरान कहा कि गणेश प्रतिमाएं सार्वजनिक रूप से स्थापित नहीं का जा सकेंगी। इसी तरह जन्माष्टमी और मोहर्रम पर जुलूस तथा ताजिए नहीं निकाले जा सकेंगे। उन्होंने प्रदेशवासियों से कहा है कि वे घर पर ही इन त्योहारों को मनाएं। पूजा स्थलों पर एक बार में पांच से अधिक व्यक्ति इकट्ठे नहीं होंगे। इस बार स्वतंत्रता दिवस भी सीमित रूप से मनाया जाएगा। कहीं भी भीड़ इकट्ठा होने की इजाजत नहीं होगी।
पिछले लगभग साढ़े चार माह से प्रतिदिन कोरोना मामलों की समीक्षा करते आ रहे मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि प्रदेश में कोरोना मरीजों के स्वस्थ होने की दर ‘रिकवरी रेट’ निरंतर बढ़ रही है तथा मृत्यु दर कम हो रही है, जो अच्छे संकेत हैं। प्रदेश की रिकवरी रेट 74.1 प्रतिशत हो गई है तथा मृत्यु दर 2.52 प्रतिशत है।
श्री चौहान ने सिंगरौली जिले की समीक्षा के दौरान निर्देश दिए कि अन्य राज्यों की सीमा पार आने-जाने वाले व्यक्तियों की अनिवार्य रूप से हैल्थ स्क्रीनिंग की जाए। इसके बिना किसी को आने-जाने नहीं दें। सिंगरौली में 20 नए प्रकरण आए हैं।